कोल इंडिया के नये डीटी के लिए अच्युत घटक का चयन
कोल इंडिया के नये डीटी के लिए अच्युत घटक का चयन
बेरमो. कोल इंडिया के नये निदेशक तकनीकी (शेडयूल ए) सीएमपीडीआइ के डीटी (इंजीनियरिंग एंड आरएंडडी) अच्युत घटक चयनित किये गये हैं. शुक्रवार को पीइएसबी द्वारा लिये गये साक्षात्कार में 11 अधिकारियों ने हिस्सा लिया था. इसमें अच्युत घटक के अलावा एनसीएल के महाप्रबंधक राजीव सिंह, एमसीएल के महाप्रबंधक कृपा शंकर सिंह, इसीएल के महाप्रबंधक कल्याणजी प्रसाद, डब्ल्यूसीएल के महाप्रबंधक हर्षद दत्तार, कोल इंडिया के महाप्रबंधक (माइनिंग) श्रीकांता एस एच रॉय, कोल इंडिया के महाप्रबंधक (बिजनेस डेवलपमेंट) पीयूष कुमार, एनएलसी इंडिया लिमिटेड के निदेशक माइनिंग सुरेश चंद्र सुमन, एनएलसी इंडिया लिमिटेड के चीफ जेनरल मैनेजर एस राजमोहन, एनएलसी इंडिया लिमिटेड के सीजीएम नीरज कुमार तथा एनएलसी इंडिया लिमिटेड के सीजीएम विजया कुमार एस आदि शामिल थे. कोल इंडिया के वर्तमान डीटी डॉ वी वीरा रेड्डी 30 सितंबर को सेवानिवृत्त हो जायेंगे. डॉ रेड्डी सीसीएल के भी प्रभारी सीएमडी कई माह तक रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है