23.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : योजनाओं का लाभ ले रहे अयोग्य लोगों पर होगी कार्रवाई

Bokaro News : नावाडीह प्रखंड कार्यालय में शनिवार को विकास और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई.

नावाडीह. नावाडीह प्रखंड कार्यालय में शनिवार को विकास और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक बीडीओ प्रशांत कुमार हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुखिया व पंचायत सचिव उपस्थित थे. बीडीओ ने मुखियाओं से कहा कि पंचायत में योजनाओं का लाभ योग्य को मिलना सुनिश्चित करें. इसमें लापरवाही बरती गयी तो दोषी कर्मी के विरुद्ध कार्रवाई होगी. वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन व सर्वजन पेंशन योजना के लाभुकों का सत्यापन किया जा रहा है. शिकायत मिल रही है कि कुछ लोग गलत तरीके से योजना का लाभ उठा रहे हैं. इन पर कार्रवाई करते हुए ली गयी राशि की वसूली की जायेगी. हेमंत सोरेन सरकार द्वारा 28 नवंबर को रांची में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 25-25 सौ रुपया दिया जायेगा. इस समारोह में नावाडीह प्रखंड की एक हजार महिला लाभुक शामिल होंगी. इसकी तैयारी प्रखंड प्रशासन द्वारा की जा रही है. बीडीओ ने कहा कि प्रखंड में 150 पीएम आवास और 199 अबुआ आवासों का निर्माण बाकी है. मुखिया व पंचायत सचिव निरीक्षण कर योग्य लाभुकों की सूची प्रखंड कार्यालय में शीघ्र जमा करें. सीओ अभिषेक कुमार ने कहा कि जनवितरण प्रणाली दुकानदारों को कार्डधारकों के लिए धोती-साड़ी और ग्रीन राशन कार्ड वालों के लिए दो माह का चावल व चना दाल उपलब्ध कराया गया है. मुखिया समय निर्धारित कर लाभुकों के बीच इसका वितरण कराना सुनिश्चित करें. बैठक में मुखिया विश्वनाथ महतो, नंदलाल नायक, जयनाथ महतो, उमेश महतो, मोहन महतो, मुखिया पति गणेश महतो व पारो रामकुमार मरांडी, नावाडीह मुखिया किरण देवी, गायत्री देवी, अंजू देवी, जलेश्वरी देवी, धनेश्वरी देवी, जेइ नवीन कुल्लू , मनरेगा जेइ विश्वनाथ महतो, रोहित कुमार, जेएसएस मो फिरोज, पंचायत सचिव मुकेश कुमार, नमिता कुमारी, राधा कुमारी, मनीषा कुमारी, प्रकाश कुमार, कुंदन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें