वाहनों के कागजात दुरूस्त नहीं रहने पर होगी कार्रवाई : डीटीओ
पुपुनकी टोल प्लाज व आइटीआइ मोड़ सहित अन्य जगहों पर डीटीओ ने चलाया जांच अभियान
बोकारो.
डीसी विजया जाधव के निर्देश पर शुक्रवार की देर रात डीटीओ वंदना शेजवलकर ने धनबाद-बोकारो मार्ग के पुपुनकी टोल प्लाजा व आइटीआइ मोड़ सहित अन्य जगहों पर ओवरलोड वाहन के विरुद्ध जांच अभियान चलाया. जिन वाहनों का निबंधन पेपर व परमिट फेल, ओवरलोड व रिफ्लेक्टिव टेप लगा हुआ नहीं पाया गया, उन सभी वाहनों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया गया. डीटीओ ने बताया कि जांच के दौरान 10 बड़े वाहनों का पेपर फ़ेल, ओवरलोड व रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा पाया गया. इस कारण दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. डीटीओ ने कहा कि सड़क पर चलने वालों वाहनों के सभी कागजात दुरूस्त होने चाहिए. ऐसा नहीं होने पर वाहन चालक कार्रवाई के साथ जुर्माना भरने के लिए तैयार रहें. डीटीओ विभाग के कर्मियों द्वारा हाइवा, ट्रक, मिनी हाइवा सहित 50 से अधिक अन्य वाहनों की जांच की गयी. कई ओवरलोड वाहनों से जुर्माना वसूला गया. डीटीओ ने बताया कि ओवरलोड वाहनों की शिकायत मिलने पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान आगे भी जारी रहेगा. जांच के दौरान परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण आदि के साथ बाइक चालकों के हेलमेट की जांच की गयी. बताया गया कि बाइक चलाने के समय हेलमेट, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का उपयोग करना जरूरी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है