मुख्यालय से गायब रहने वाले चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई
मुख्यालय से गायब रहने वाले चिकित्सकों पर होगी कार्रवाई
चिकित्सकों को बताना होगा वर्तमान आवासीय पता, जरूरत पड़ने पर सीएस-डीएस करेंगे भौतिक सत्यापन
सिविल सर्जन व सदर उपाधीक्षक के तेवर हो गये कड़े
संवाददाता, बोकारो
रांची व धनबाद से आकर ड्यूटी करते हैं कई चिकित्सक : सदर अस्पताल में आधा दर्जन से अधिक चिकित्सक रांची व धनबाद से बोकारो आकर ड्यूटी करते हैं. इसके बाद उसी रोज पुन: धनबाद या रांची लौट जाते हैं. ऐसे चिकित्सकों को उसी दिन पुन: ऑनकॉल पर बुलाना विभाग के लिए संभव नहीं होता है. चिकित्सक बहाना बना देते हैं. परेशानी में दूसरे चिकित्सक से ड्यूटी ली जाती है. यह हाल अन्य अस्पतालों की भी है.
विशेष परिस्थिति में चिकित्सक को स्थिति के अनुसार रिलेक्स दिया जा सकता है. मुख्यालय से बाहर रहकर ड्यूटी करने की इजाजत किसी को नहीं है. सदर अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों का ड्यूटी रोस्टर चेक करेंगे. साथ ही चिकित्सकों की कार्य प्रणाली की समीक्षा करेंगे.
– डॉ दिनेश कुमार, सिविल सर्जन, बोकारो मुख्यालय से दूर रह कर ड्यूटी करनेवालों चिकित्सकों की सूची बनायी जा रही है. हर हाल में स्थानीय स्तर पर रहकर ही ड्यूटी करनी होगी. जरूरत पड़ने पर चिकित्सकों के आवासीय पता का भौतिक सत्यापन भी करेंगे. परेशानी होने पर विभाग से पत्राचार भी करेंगे. – डॉ अरविंद कुमार, सदर उपाधीक्षक, बोकारो