लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीएसपी

बोकारो थर्मल : बोकारो मुख्यालय डीएसपी सह बेरमो के प्रभारी एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने गुरुवार को बोकारो थर्मल का दौरा कर लॉकडाउन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सजा और जुर्माना दोनों प्रावधान किया गया है़ 21 दिन के लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़े जाने […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2020 12:57 AM

बोकारो थर्मल : बोकारो मुख्यालय डीएसपी सह बेरमो के प्रभारी एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने गुरुवार को बोकारो थर्मल का दौरा कर लॉकडाउन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सजा और जुर्माना दोनों प्रावधान किया गया है़ 21 दिन के लॉकडाउन का उल्लंघन करते पकड़े जाने पर धारा 51 के तहत कार्रवाई की जायेगी.

लकडाउन नहीं मानने पर 200 रुपये के जुर्माना और एक माह की सजा का प्रावधान है. कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने पर एक साल तक जेल की सजा हो सकती है. जुर्माना भी लगाया जा सकता है़ उन्होंने लोगों से लॉकडाउन में घरों में ही रहने की अपील की है.

Next Article

Exit mobile version