शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई : बीडीओ

ललपनिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना अंतर्गत चतरोचट्टी पंचायत भवन में गोमिया के प्रभारी बीडीओ इंद्र कुमार ने सात पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक व राजस्व कर्मचारी के साथ समीक्षा बैठक की. बीडीओ ने मुखिया से कहा कि लॉकडाउन में अपने-अपने क्षेत्रों में दूसरे प्रदेशों से लौटे व स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया के […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2020 3:33 AM

ललपनिया : गोमिया प्रखंड अंतर्गत चतरोचट्टी थाना अंतर्गत चतरोचट्टी पंचायत भवन में गोमिया के प्रभारी बीडीओ इंद्र कुमार ने सात पंचायत के मुखिया, रोजगार सेवक व राजस्व कर्मचारी के साथ समीक्षा बैठक की. बीडीओ ने मुखिया से कहा कि लॉकडाउन में अपने-अपने क्षेत्रों में दूसरे प्रदेशों से लौटे व स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मुहैया के लिए नरेगा योजना व प्रधानमंत्री आवास आदि योजनाओं को शुरू कर विकास के कार्यों में तेजी लाये.

कहा कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति भूखा न रहें, अगर इसकी शिकायत मिलती है तो इसके जिम्मेवार मुखिया होंगे. कहा किसी भी योजना के संचालन मे ध्यान रहे की चार से पांच की संख्या से ज्यादा एक योजना में ना हो तथा काम में हर हालत मे सोशल डिस्टेसिंग पर ध्यान देना है.

लॉकडाउन में जिला प्रशासन व सरकार द्वारा कई योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री दीदी किचन, दाल-भात योजना के अलावा जनवितरण प्रणाली के माध्यम से खाद्य पदार्थ का वितरण किया जा रहा है. बिना कार्डधारियों को भी राशन दिये गये. उन्होंने इसपर ईमानदारी से लाभुकों के बीच वितरण करने का निर्देश दिया. बैठक में सातों पंचायत के मुखिया टुकन महतो, कौलेश्वरी देवी, लता देवी, विद्या देवी, जयनाथ महतो, पूरन महतो, डालचंद महतो मुख्य रूप उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version