एक्टू ने मनाया विराेध दिवस

एक्टू ने मनाया विराेध दिवस

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:50 AM

कथारा. केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर एक्टू क्षेत्रीय कमेटी की ओर से सीसीएल कथारा कोलियरी माइंस कैंटीन परिसर में सोमवार को मजदूरों के साथ पिट मीटिंग कर विरोध दिवस मनाया गया. केंद्र सरकार द्वारा एक जुलाई से चार श्रम कोड लागू करने, कॉरपोरेट द्वारा इपीएफ अंशदान जमा करने में विलंब करने, झारखंड सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को दस हजार न्यूनतम मजदूरी लागू करने का चैंबर्स ऑफ कॉमर्स द्वारा विरोध करने के खिलाफ यह विरोध दिवस मनाया गया. मौके पर एक्टू के राज्य उपाध्यक्ष बालेश्वर गोप ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण कोयला उद्योग व कोयला मजदूरों के ऊपर हमले हो रहे हैं. उनके हक में कटौती की जा रही है. इसके खिलाफ मजदूरों को गोलबंद होकर संघर्ष करने की जरूरत है. यूनियन के नारायण केवट ,हरिशंकर आदि ने भी अपने विचार रखे. मौके पर गणेश राम, रामेश्वर चौधरी, मो फारुक, मंसूर खान, अशफाक खान, देवनारायण यादव सहित कई मजदूर थे.

ललपनिया.

एक्टू से संबद्ध झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन शाखा टीटीपीएस ललपनिया की ओर से सोमवार को विरोध दिवस मनाया गया. यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष उमेश राम व सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार तीसरी बार बनते ही मजदूर वर्ग पर हमला शुरू कर दिया गया है. इपीएफ भविष्य निधि का अंशदान जमा करने में देरी पर दंड में कटौती का नीति लाकर मजदूरों पर कुठाराघात किया जा रहा है. आगे भी मजदूर विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. मौके पर सामुदास मुंडा, श्रवण किस्कू, भोला सिंह, मगन बास्के, परदीप केवट, वीरेंद्र यादव, मोबारक अंसारी, रामजी मुर्मू, रामू यादव, बुधन तूरी, बीरू मांझी, इरफान अंसारी आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version