झुमरा पहाड़ और ऊपरघाट क्षेत्र में होगी पर्याप्त पारा मिलिट्री फोर्स की तैनात : एसडीपीओ

झुमरा पहाड़ और ऊपरघाट क्षेत्र में होगी पर्याप्त पारा मिलिट्री फोर्स की तैनात : एसडीपीओ

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 10:50 PM
an image

बोकारो थर्मल. बेरमो अनुमंडल के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्रों में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने को लेकर पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही है. झुमरा पहाड़ और नावाडीह के ऊपरघाट क्षेत्र में लगातार छापेमारी के कारण पर नक्सली बैकफुट पर हैं. नक्सलियों के मूवमेंट की किसी भी प्रकार की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाती है. चुनाव के दौरान दोनों क्षेत्रों में पर्याप्त पारा मिलिट्री फोर्स को तैनात किया जायेगा. यह बातें बुधवार को बेरमो एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत में कही. कहा कि केंद्र द्वारा भेजी गयी पारा मिलिट्री फोर्स को रखने की व्यवस्था की जा रही है. ऐसे भवनों को चिह्नित किया जा रहा है, जहां पेयजल, बिजली, शौचालय आदि की व्यवस्था हो सके. कहा कि बेरमो अनुमंडल के विभिन्न थानों के वर्षों से फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. अवैध शराब के ठिकानों पर भी उत्पाद विभाग के सहयोग से छापेमारी की जा रही है. कई जगह वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version