डीपीएस चास के अदिति शुभम व अनिरुद्ध ने बढ़ाया मान

डीपीएस चास के अदिति शुभम व अनिरुद्ध ने बढ़ाया मान

By Prabhat Khabar News Desk | April 13, 2024 1:03 AM

– विक्रम साराभाई विज्ञान फाउंडेशन के स्पॉट फाइनल 2023-24 में पायी सफलता संवाददाता, बोकारो दिल्ली पब्लिक स्कूल, चास के विद्यार्थियों ने बोकारो शहर का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. विक्रम साराभाई विज्ञान फाउंडेशन की ओर से आयोजित स्पॉट 100 फाइनल 2023-24 परीक्षा में विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा अदिति शुभम व कक्षा चतुर्थ के छात्र अनिरुद्ध मंडल ने राष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त की है. दोनों राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 100 विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. बताते चलें कि विक्रम साराभाई साइंस फाउंडेशन विद्यार्थियों के ज्ञान व तार्किक क्षमता की जांच के लिए राष्ट्र स्तरीय परीक्षा का आयोजन करता है. इसका उद्देश्य बच्चों की विज्ञान संबंधी सक्षमता का आकलन व विज्ञान के प्रति उनकी रुचि को बढ़ावा देना है. सफलता पर विद्यालय की चीफ मेंटर डॉ हेमलता एस मोहन ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता में शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन की सराहना की. प्रभारी प्राचार्या दीपाली भुस्कुटे व जूनियर विंग की प्रधानाध्यापिका सुदेशना सिन्हा ने भी बच्चों को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version