भयमुक्त मतदान कराने को प्रशासन प्रतिबद्ध : डीआइजी

मतदान कार्य में लगाये गये कर्मियों को दिया गया अंतिम प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:50 PM

बोकारो. गिरिडीह लोस निर्वाचन क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है. इसे लेकर मतदान कार्य में लगाये गये कर्मियों (पीठासीन पदाधिकारी, पी-वन, पी-टू व पी-थ्री) को सेक्टर टू स्थित बीआइएसएसएस व सेक्टर दो डी बीएसएल प्लस टू उच्च विद्यालय में अंतिम प्रशिक्षण दिया गया. अंतिम प्रशिक्षण सत्र में डीआइजी कोयला प्रक्षेत्र सुरेंद्र झा ने कहा कि भयमुक्त निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने को जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन प्रतिबद्ध है. सभी का सहयोग जरूरी है. विधि व्यवस्था को लेकर बरती जाने वाली सावधानियों पर प्रकाश डाला. श्री झा ने गोमिया विस क्षेत्र में मतदान ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त कर्मियों को पुलिस-सुरक्षा जवानों की देखरेख में मतदान केंद्र पर जाने व दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया. श्री झा ने सभी कर्मियों को 24 मई को डिस्पैच सेंटर (सेक्टर आठ बी बीआइएसएसएस से ससमय पार्टी मिलान कर मतदान केंद्रों तक प्रस्थान करने की बात कहीं. एसपी पूज्य प्रकाश ने कहा कि पुलिस अधिकारियों के दिशा निर्देश का पालन मतदान कर्मी जरूर करें. किसी तरह की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस अधिकारी को अवगत कराये.

कर्मियों की सुविधाओं का रखा गया है ख्याल : डीइओ

निर्वाची पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने कहा कि मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए सभी जरूरी व्यवस्था प्रशासन द्वारा सुनिश्चित की गयी है. कर्मियों की सुविधा का ख्याल रखा गया है. सामग्री थैला में मेडिकल कीट के साथ सूखा राशन व अन्य जरूरी सामान भी शामिल है. पुरुष मतदान कर्मियों के साथ काफी संख्या में महिला मतदान कर्मियों को भी लगाया गया है. जिले में 23 महिला मतदान केंद्र व 37 पर्दानशी मतदान केंद्र हैं. इवीएम-वीवीपैट कमीशनिंग के संबंध में जानकारी दी. श्रीमती जाधव के निर्देश पर सभी कोषांगों के वरीय नोडल पदाधिकारी द्वारा विषय वार महत्वपूर्ण बातों से मतदान कर्मियों को अवगत कराया गया.

प्रशिक्षण सत्र में महत्वपूर्ण बातों से कराया गया अवगत

प्रशिक्षण सत्र में हीटवेब, स्वास्थ्य, मेडिकल कीट आदि के संबंध में सीएस डॉ दिनेश कुमार, सदर उपाधीक्षक डॉ अरविंद कुमार, सामग्री के संबंध में श्वेता गुड़िया, डिस्पैच सेंटर में रिपोर्टिंग के संबंध में पंकज दूबे, वाहन एवं पोस्टल बैलेट के संबंध में डीटीओ वंदना सेजवलकर, वेबकास्टिंग के संबंध में शैलेंद्र, गोमिया के निर्वाची पदाधिकारी सह एसी मुमताज अंसारी ने रिसिविंग के संबंध में, मीडिया प्रतिनिधियों के कवरेज के संबंध में अविनाश कुमार सिंह ने महत्वपूर्ण बातों से अवगत कराया. अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया ने प्रशिक्षण की बातें पर अमल करने को कहा. मौके पर संबंधित मतदान कर्मी, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक अतुल कुमार चौबे आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version