BOKARO NEWS : प्रभात खबर की खबर पर गोमिया प्रखंड प्रशासन ने लिया संज्ञान

BOKARO NEWS : गोमिया प्रखंड अंतर्गत हुरलूंग पंचायत के कर्माटांड़ गांव के निकट बरफेरी पहाड़ से निकलने वाले पानी का उपयोग नहीं किये जाने संबंधी समाचार प्रभात खबर के शुक्रवार के अंक में प्रकाशित किया गया था. इस पर प्रखंड प्रशासन ने संज्ञान लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 19, 2024 11:55 PM

ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत हुरलूंग पंचायत के कर्माटांड़ गांव के निकट बरफेरी पहाड़ से निकलने वाले पानी का उपयोग नहीं किये जाने संबंधी समाचार प्रभात खबर के शुक्रवार के अंक में प्रकाशित किया गया था. इस पर प्रखंड प्रशासन ने संज्ञान लिया है. बीडीओ महादेव कुमार ने पंचायत सचिव को बरफेड़ी पहाड़ भेज कर लंबित योजना की जानकारी लेने की बात कही. कहा कि यह महत्वपूर्ण व कृषि विकास से जुड़ी योजना है. मामला पहले संज्ञान में नहीं था. पंचायत सचिव पंकज कुमार से पंचायत में ग्राम सभा कर योजना सबमिट करने को कहा गया है, ताकि 20 वर्षों से लंबित चेक डैम का निर्माण कराया जा सके. जिला के पदाधिकारी से मिल कर लंबित योजना को पूरा कराने का प्रयास किया जायेगा. ज्ञात हो वर्ष 2005 में तत्कालीन सांसद टेकलाल महतो द्वारा इस योजना पर पहल की गयी थी. किसी कारणवश विभाग द्वारा कार्य रोक दिया गया था. इस चेक डैम का निर्माण पूरा होने से कर्माटांड़ गांव में सैकड़ों एकड़ खेतों के लिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. इसके अलावा चेक डैम में मछली पालन भी ग्रामीण कर सकेंगे. इधर, प्रखंड प्रशासन द्वारा की गयी पहल से ग्रामीणों में खुशी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version