22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: बोकारो प्राइवेट ITI के 220 सीट के लिए एडमिशन जारी, इस तारीख तक करें आवेदन

बोकारो प्राइवेट ITI में 220 सीटों के लिए आवेदन मांगा गया है. इच्छुक अभ्यर्थी 25 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं. कई ट्रेड के लिए आवेदन आमंत्रित की गयी है. यह बोकारो इस्पात शैक्षणिक न्यास की ओर से संचालित है.

Jharkhand News: बोकारो स्टील प्लांट के तहत सामाजिक दायित्व विभाग (CSR) की ओर से बोकारो इस्पात शैक्षणिक न्यास (Bokaro Ispat Educational Trust) की ओर से संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बोकारो प्राइवेट आईटीआई (Bokaro Private ITI) में सत्र 2022 के लिए आवेदन मांगा गया है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 सितंबर से जारी है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर है.

कैंपस के लिए हर साल आती है 10 से अधिक गैर-सरकारी कंपनियां

इस बार नामांकन के लिए विभिन्न ट्रेडों में कुल 220 सीट उपलब्ध है. इलेक्ट्रीशियन-80 सीट (सीटीएस-40 तथा डीएसटी-40), फिटर-80 सीट (सीटीएस-40 तथा डीएसटी-40) व वेल्डर-60 सीट (सीटीएस-40 तथा डीएसटी-20). इसमें विस्थापित उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत सीट आरक्षित है. 50 गैर विस्थापित उम्मीदवारों को मेधा सूची के आधार पर शुल्क प्रयोजन बीपीएससीएल व अन्य पीएसयू द्वारा कराया जाता है. प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी 10 से अधिक गैर-सरकारी कंपनियों (टाटा मोटर्स, सुजुकी मोटर्स, मारुती मोटर्स, बजाज मोटर्स, टीवीएस मोटर्स, पानासोनिक लिमिटेड, एमआरएफ टायर, मिंडा टूल्स, वेलस्पन लिमिटेड, वी जी ऑटो, कैपरो ऑटो, रेडियंट टेक्नोलॉजी) ने बोकारो प्राइवेट आईटीआई के 95 % वर्तमान प्रशिक्षुओं को रोज़गार नियोजन के लिये चयनित किया है.

2010 में हुई थी बोकारो प्राइवेट आईटीआई की स्थापना

बीएसएल के निगमित सामाजिक दायित्व विभाग (सीएसआर) के तत्वावधान में बोकारो इस्पात शैक्षणिक न्यास द्वारा संचालित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बोकारो प्राइवेट आईटीआई की स्थापना 2010 में स्थानीय युवाओं को तकनीकी रूप से उद्योगों के लिए दक्ष व उपयुक्त बनाने के लिये की गयी थी. आईटीआई के प्रशिक्षुओं को कक्षा में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ बोकारो इस्पात सयंत्र में 02-09 माह के व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाता है, जिससे अब तक 1500 से अधिक प्रशिक्षुओं का गुणवत्तापूर्ण कौशल विकास कर, रोजगार/स्व-रोजगार के अवसर देकर उचित जीविकोपार्जन के लिये कार्य कुशल बनाया जा चुका है.

Also Read: NJCS की बैठक फिर रही बेनतीजा, बोनस पर नहीं बनी बात, SAIL प्रबंधन के प्रस्ताव को यूनियन ने ठुकराया

ऐसे करें आवेदन

ऑनलाइन आवेदन न्यास के वेबसाइट https://www.bietrust.com/admissions पर या दिये गये डाइरेक्ट लिंक https://achiever.bietrust.com/admissions/ द्वारा भी किया जा सकता है. ऑनलाइन आवेदन के लिए दिशा-निर्देश एवं विवरणिका 2022 भी न्यास के वेबसाइट https://www.bietrust.com/admissions पर भी उपलब्ध है.

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें