Bokaro News : संयुक्त कृषि भवन, बोकारो में गुरुवार को फसल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत पांच दिवसीय युवा कौशल संवर्धन प्रशिक्षण की शुरुआत हुई. कार्यक्रम में सभी प्रखंड से आये किसान, एफपीओ सदस्य, किसान मित्र व बीटीएम (ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर) ने हिस्सा लिया. मौके पर किसानों को फसल सुरक्षा के लिए आधुनिक तकनीकों, केमिकल्स व बायो कंट्रोल उपाय की जानकारी दी गयी.
उद्घाटन जिला कृषि पदाधिकारी मोहम्मद शाहिद ने किया. जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को फसल सुरक्षा की आधुनिक तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया. कहा : प्रशिक्षण कार्यक्रम किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और फसल उत्पादन में सुधार लाने में सहायक सिद्ध होंगे. जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया : कई सत्रों में कृषि विज्ञान केंद्र, पेटरवार के कृषि वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराया जायेगा.फसलों में रोग व कीटों की पहचान की दी जानकारी :
कृषि वैज्ञानिकों ने बताया : बायोकंट्रोल व जैविक उपाय के इस्तेमाल से न केवल फसलों की उत्पादकता बढ़ायी जा सकती है, बल्कि पर्यावरण को भी सुरक्षित रखा जा सकता है. प्रशिक्षण में किसानों को पीला चिपचिपा ट्रैप, नीला चिपचिपा ट्रैप व फल मक्खी ट्रैप की उपयोगिता व इस्तेमाल के बारे में बताया गया. इसके अतिरिक्त, किसानों को फसलों में रोग व कीटों की पहचान, नियंत्रण के उपाय व सही समय पर फसल सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए मार्गदर्शन दिया जायेगा. प्रशिक्षण के बाद प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. वक्ताओं ने कहा : यह प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला में कृषि उत्पादकता बढ़ाने व किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. मौके पर जिला कृषि कार्यालय के अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक व संबंधित विभाग के कर्मचारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है