10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो में एक सितंबर से चलेगा वयस्क बीसीजी टीकाकरण अभियान

18 वर्ष से अधिक आयु के 6 श्रेणियों के व्यक्तियों को लगेगा टीका, अभियान का उद्देश्य 2025 तक भारत को यक्ष्मा मुक्त बनाना

बोकारो, राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय टीबी फोरम की चौथी बैठक गुरुवार को समाहरणालय सभागार में हुई. अध्यक्षता डीडीसी गिरिजा शंकर प्रसाद ने की. बताया कि जिला व सभी पंचायतों में वयस्क (एडल्ट) बीसीजी टीकाकरण अभियान एक सितंबर से शुरू की जायेगी. ग्राम व पंचायत को टीबी मुक्त बनाने को लेकर भागीदारी सुनिश्चित करें. सभी संभावित टीबी मरीजों की जांच करायें. पंचायत के सक्षम लोगों को निश्चय मित्र बनाकर टीवी रोगियों को पोषण किट, जांच व रोजगार से जुड़ी सहायता उपलब्ध कराये. हर माह टीबी मुक्त पंचायत के लिए लोगों को जागरूक करें. सीएस डॉ एबी प्रसाद ने कहा कि अभियान के तहत बीसीजी का टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के छह श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जायेगा. इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीबी हुई हो, टीबी मरीजों के संपर्क में रहने वाले व्यक्ति, 60 वर्ष व उससे अधिक के बुजुर्ग, कुपोषित वयस्क, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति व मधुमेह के मरीज शामिल है. सभी की सहमति बाद ही बीसीजी टीका लगाया जायेगा. डीटीओ डॉ एसएम ज़फरुल्लाह ने कहा कि घर-घर सर्वे के बाद चिन्हित नागरिकों का टीकाकरण किया जायेगा. मौके पर सदर डीएस डॉ अरविंद कुमार, डीआरसीएचओ डॉ सेलिना टुडु, डॉ अनिल कुमार झा, जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी सहित सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें