23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : अधिवक्ता संघ तेनुघाट के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

Bokaro News : अधिवक्ता संघ तेनुघाट के सत्र 2024-26 के चुनाव को लेकर शुक्रवार को कई लोगों ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन पत्र खरीदा और कई ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

तेनुघाट. अधिवक्ता संघ तेनुघाट के सत्र 2024-26 के चुनाव को लेकर शुक्रवार को कई लोगों ने अलग-अलग पदों के लिए नामांकन पत्र खरीदा और कई ने नामांकन पत्र दाखिल किया. अध्यक्ष पद के लिए कामेश्वर मिश्रा व बद्री नारायण पोद्दार, उपाध्यक्ष पद के लिए वेंकट हरि वश्विनाथन व मोहितोष चक्रवर्ती, महासचिव पद के लिए रमेंद्र कुमार सिन्हा, अभिषेक मिश्रा, वकील महतो व वकील प्रसाद महतो, सहायक सचिव प्रशासन पद के लिए शंकर ठाकुर, कोषाध्यक्ष पद के लिए गणेश तिवारी व आनंद श्रीवास्तव, सहायक कोषाध्यक्ष पद के लिए चंद्रशेखर प्रसाद और कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए अनिल कुमार प्रजापति, धर्मवीर कुमार जयसवाल व नरोतम प्रसाद ने नामांकन पत्र खरीदा. अध्यक्ष पद के लिए कामेश्वर मिश्रा व बद्री नारायण पोद्दार, उपाध्यक्ष पद के लिए वेंकट हरि विश्वनाथन, महासचिव पद के लिए रमेंद्र कुमार सिन्हा व वकील प्रसाद महतो, कोषाध्यक्ष पद के लिए आनंद श्रीवास्तव तथा कार्यकारिणी समिति सदस्य पद के लिए अनिल कुमार प्रजापति व धर्मवीर कुमार जयसवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया.

पर्यवेक्षक ने ली प्रक्रिया की जानकारी

इधर, झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद रांची द्वारा मनोनीत पर्यवेक्षक मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव भी तेनुघाट पहुंचे और चुनाव प्रक्रिया की जानकारी चुनाव पदाधिकारी से ली. कई दिशा-निर्देश भी दिये. मालूम हो कि चुनाव पदाधिकारी प्रबोध कुमार महथा, उमेश प्रसाद और बिनोद कुमार गुप्ता बनाये गये हैं. मनोज कुमार, मजहर जानी और पंकज कुमार झा भी सहयोग करेंगे. चुनाव को लेकर छह, सात और नौ दिसंबर को नामांकन पत्र खरीदा और दाखिल किया जायेगा. 10 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 11 दिसंबर को नाम वापसी की तिथि है. 20 दिसंबर को मतदान और गिनती होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें