BOKARO NEWS : तालाब में डूबने से अधिवक्ता की मौत

BOKARO NEWS : परिजनों ने हत्या कर तालाब में फेंकने का लगाया आरोप

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 12:47 AM

चास.

चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चंदनकियारी रोड स्थित पत्थरकट्टा साइड निवासी बोकारो बार के नियमित सदस्य वकील सुरजीत मुखर्जी (37 वर्ष) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. घर के बगल में स्थित तालाब में शाम को स्थानीय लोगों ने सुरजीत का शव तैरते देखा और घटना की सूचना परिजन और पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लिया और जांच में जुट गयी. मृतक ने परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं. परिजनों का कहना है सुरजीत को मार कर तालाब में फेंक दिया है. पुलिस ने शव को मर्चरी में रखवा दिया है. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा.

लापता युवक का शव 72 घंटे बाद कूलिंग पॉन्ड से बरामद

बोकारो.

शुक्रवार को हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर नौ बीएसएल के कूलिंग पॉन्ड से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया गया है. मृतक की पहचान चीराचास थाना क्षेत्र के शांति नगर के संदीप मोदी के रूप में हुई है. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. बताया जाता है कि मृतक के पिता अशोक मोदी ने चीरा चास थाने में बुधवार को युवक के लापता होेने की शिकायत दर्ज करायी थी. दर्ज मामले में कहा गया था कि युवक बुधवार की सुबह जोधाडीह मोड़ स्थित अपनी दुकान खोलने गया था, जिसके बाद वह गायब हो गया. दुकान खुली नहीं थी और संदीप घर भी नहीं लौटा. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही थी. इसी दौरान कूलिंग पॉन्ड में शव मिलने की सूचना मिलने पर हरला पुलिस ने वहां पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं मृतक के परिजनों को पहचान के लिए बुलाया गया. पहचान के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version