Bokaro News : शादी के बाद परीक्षा देने कॉलेज पहुंची दुल्हन

Bokaro News : परीक्षा देने के बाद मायके से विदा हुई ससुराल

By MANOJ KUMAR | April 18, 2025 1:12 AM

Bokaro News : दुल्हन के परिधान में परीक्षा देने एक छात्रा गुरुवार को आरपीएस डिग्री कॉलेज पहुंची, तो सभी अचंभित रह गये. दरअसल आजसू नेता घटियारी निवासी बिगन महतो की बेटी सिम्मी की शादी गुरुवार को तड़के चंद्रपुरा के डीवीसी कम्युनिटी सेंटर में संपन्न हुई. इधर बीए पार्ट वन के अर्थशास्त्र की परीक्षा 10 बजे से कॉलेज में थी. शादी के बाद सिम्मी कॉलेज पहुंची और परीक्षा देने के बाद फिर अपने गांव (मायके) घटियारी आ गयी, जहां से उसकी विदाई हुई. विदाई में पूरा गांव शामिल रहा. सिम्मी की शादी पोरदाग (निमियाघाट) के गौतम महतो के साथ हुई है. शादी में बुधवार की रात सांसद ढुल्लू महतो, चंद्रप्रकाश चौधरी, पूर्व मंत्री बेबी देवी, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल घटियारी पहुंचे व सिम्मी को आशीर्वाद दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है