BOKARO NEWS: प्याज के बाद अब आलू कीैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैैै कीमत बढ़ी

BOKARO NEWS: बंगाल सरकार ने झारखंड में आलू की सप्लाई पर लगा दी है रोक

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 12:46 AM

BOKARO NEWS: बंगाल सरकार ने झारखंड में आलू के निर्यात पर रोक लगा दी है, आलू की सप्लाई दुंदीबाद सब्जी मंडी में कम हो गयी है. नतीजतन आलू का दाम प्रति किलो पर 5 से 10 रुपये तक बढ़ गया है. एक सप्ताह पहले 2500 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकने वाला आलू रविवार को 3000 से 3200 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बिका. मंडी में आलू की सप्लाई नहीं होने से इसकी कीमत में 400 से 600 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा हुआ है, अगर आने वाले कुछ दिनों तक मंडी में आलू नहीं पहुंचा तो प्याज के बाद आलू की कीमतें भी आसमान छू सकती हैं. वर्तमान में खुदरा नया आलू 40 से 45 रुपये किलो व पुराना आलू 32 से 35 रुपये किलो बिक रहा है. सेक्टर-04 सिटी सेंटर रोड किनारे स्थित खुदरा आलू विक्रेता दीपक कुमार ने बताया कि बंगाल से झारखंड में आलू के निर्यात पर रोक लगने के बाद आलू की कीमत में वृद्धि हो गयी है. अगर बंगाल से सप्लाई जल्द से शुरू नहीं हुई तो आगे भी आलू की कीमत बढ़ जायेगा. दुंदीबाद सब्जी मंडी के थोक विक्रेता राघव व प्रभुनाथ ने बताया कि फिलहाल थोड़ा-बहुत लोकल आलू के साथ यूपी, छतीसगढ़ व अन्य स्थानों से आलू बाजार में आलू आ रहा है. ऐसे में आलू की कीमत बढ़ गयी है. बंगाल से आलू आना शुरू होगा तो इसके दाम में कुछ गिरावट जरूर आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version