14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो के साड़म में मिला एक और कोरोना संक्रमित

बोकारो : झारखंड की राजधानी रांची के बाद कोरोना संक्रमण के लिए हॉटस्पॉट बने जिला बोकारो जिला के साड़म में सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित मिला है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हो गयी है. इसमें से एक की मौत हो गयी है. सोमवार को मिला कोरोना संक्रमित साड़म […]

बोकारो : झारखंड की राजधानी रांची के बाद कोरोना संक्रमण के लिए हॉटस्पॉट बने जिला बोकारो जिला के साड़म में सोमवार को एक और कोरोना संक्रमित मिला है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 हो गयी है. इसमें से एक की मौत हो गयी है. सोमवार को मिला कोरोना संक्रमित साड़म का रहने वाला 60 वर्षीय व्यक्ति है. सिविल सर्जन डॉ एके पाठक के अनुसार संक्रमित व्यक्ति साड़म के कोरोना संक्रमित मृत व्यक्ति का भाई है. गौरतलब है कि बोकारो जनरल अस्पताल में इलाज के दौरान साड़म के 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत पांच अप्रैल को हो गयी थी. जांच के बाद पता चला कि व्यक्ति कोरोना से संक्रमित था. पॉजिटिव व्यक्ति लॉकडाउन के बाद यूपी के वाराणसी से गोमिया स्थित अपने घर आया था. वह गोमिया के पिट्स मॉडर्न स्कूल में बने सेंटर में क्वारंटाइन है. जिला प्रशासन उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट करने की कार्रवाई में जुट गया है. राहत की बात यह है कि पोजिटिव मिले व्यक्ति के संपर्क में आने वाले कई व्यक्ति को जिला प्रशासन ने चिह्नित कर चुका है. उनमें से कइयों को क्वारेंटाइन भी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें