क्या कहते हैं तेलो व आसपास के ग्रामीण
चंद्रपुरा : तेलो के चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर उपाय कर रहा है. वहीं तेलो और आसपास के गांवों में डर का माहौल है़संक्रमण को लेकर ग्रामीणों में डर है. प्रशासन की बात सभी मान रहे हैं. ग्रामीणों को एहतियात […]
चंद्रपुरा : तेलो के चार लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद प्रशासन इस बीमारी को फैलने से रोकने के लिए हर उपाय कर रहा है. वहीं तेलो और आसपास के गांवों में डर का माहौल है़संक्रमण को लेकर ग्रामीणों में डर है. प्रशासन की बात सभी मान रहे हैं. ग्रामीणों को एहतियात बरतने की जरूरत है़ मोहनलाल सुमन, पूर्व जिप सदस्य, तेलोइस संक्रमण से बचाव सतर्कता से ही संभव है़ तेलो के लोग लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए अपने को घर में ही रहे.युगल महतो, पूर्व मुखिया, तेलो मध्ययदि हम सभी कोशिश करें कि कुछ दिन घर पर ही रहे तो संभव है कि इस बीमारी का फैलाव नहीं होगा़ सबको साथ देना होगा. जोगेंद्र प्रसाद, पूर्व पंसस, तेलो मध्यपुलिस प्रशासन अपना काम कर ही रहा है. कुछ जिम्मेदारी हम ग्रामीणों की भी है. इसे पूरा करना जरूरी है़दिनेश कुमार, ग्रामीण, पपलो