profilePicture

कसमार : गरीबी का मामला संज्ञान में आने के बाद बीडीओ ने किया गांव का दौरा

कसमार : गरीबी का मामला संज्ञान में आने के बाद बीडीओ ने किया गांव का दौरा संवाददाता, बोकारो. कसमार प्रखंड के पोंडा गांव में एक मजदूर परिवार की गरीबी का मामला संज्ञान में आने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने गांव का दौरा किया तथा मामले की जांच की. मामले की जांच […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 1:39 AM
an image

कसमार : गरीबी का मामला संज्ञान में आने के बाद बीडीओ ने किया गांव का दौरा संवाददाता, बोकारो. कसमार प्रखंड के पोंडा गांव में एक मजदूर परिवार की गरीबी का मामला संज्ञान में आने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा ने गांव का दौरा किया तथा मामले की जांच की. मामले की जांच के बाद बीडीओ ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पोंडा निवासी मजदूर विनोद टूडू के बीमार रहने व परिवार के भुखमरी के कगार पर रहने की जानकारी मिली थी. दो माह पूर्व अपनी जमीन बेचकर विनोद टूडू ने टीवी का इलाज कराया. जविप्र से अप्रैल तक का मिल चुका है राशन : जांच करने पर पता चला कि विनोद ने अपना इलाज सेक्टर-4 स्थित न्यू मैक्स अस्पताल में कराया था. इलाज के दौरान टीवी का पता 10 दिनों पहले चला. बीडीओ ने बताया कि उक्त परिवार के पास लाल कार्ड की सुविधा भी है. प्रत्येक माह सरकारी जन वितरण प्रणाली दुकान से 25 किलो चावल मिलता है. अप्रैल का राशन भी उक्त परिवार ने उठा लिया है. इस दौरान विनोद की पत्नी ने बताया कि उसके पास खेती की कुछ जमीन है. अपनी मर्जी से उसने अपने पति का इलाज सरकारी अस्पताल की बजाय प्राइवेट अस्पताल में कराया है. विनोद की तीन पुत्री हैं.

एक पुत्री सरकारी उच्च मध्य विद्यालय में पढ़ती है जबकि एक अन्य पुत्री को आंगनबाड़ी केंद्र से पोषाहार मिलता है. बीडीओ ने विनोद की चिकित्सा जांच रिपोर्ट कसमार के चिकित्सा पदाधिकारी को दिखाया. चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार विनोद को लंग्स टीवी नहीं, बल्कि अतिरिक्त पल्मोनरी टीबी है. सदस्यों के द्वारा बिस्कुट व पानी का सेवा देतेजैनामोड़. अतंराष्ट्रीय मानवाधिकार एसोसिएशन बोकारो ने शुक्रवार को ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को बिस्कुट दिया व पानी पिलाया. इस दौरान एसोसिएशन ने बारी-बारी से जैनामोड़, तुपकाडीह, बहादुरपुर, पेटरवार सहित विभिन्न जगहों पर तैनात पुलिस कर्मियों का सहयोग किया. मौके पर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मुकेश चंद्र बोस, जिला महासचिव कृष्णा दत्ता, आनंद कुमार,कीस्टो भगत,सर्वेश कुमार दुबे, मुकेश कुमार, अजय सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version