BOKARO NEWS : मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर दूसरे दिन भी जारी रहा आंदोलन
BOKARO NEWS : बीसीसीएल के दामोदा कोलियरी के घुटवे कोल डंप में मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.
दुगदा. बीसीसीएल के बरोरा प्रक्षेत्र एरिया वन की दामोदा कोलियरी के घुटवे कोल डंप में मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर असंगठित मजदूरों और सिजुआ पहाड़ी बस्ती के विस्थापितों व प्रभावितों ग्रामीणों का आंदोलन रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. लोकल सेल में आरओएम कोयला लेने आये ट्रक दूसरे दिन भी खड़े रहे. अपर मुख्य महाप्रबंधक जीके मेहता ने आंदोलनकारियों से वार्ता की, लेकिन वे मैनुअल लोडिंग की मांग को लेकर अड़े रहे. झामुमो जिला उपाध्यक्ष राजकुमार महतो, सिजुआ ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष अशोक महतो, उप मुखिया विष्णु महतो, काली चरण महतो, माली महतो, संजय महतो, असंगठित मजदूरों के प्रतिनिधि कुलेश्वर रविदास, पिंटू रविदास, रिंकू रविदास, सुभाष रविदास, राजकुमार रविदास, पिंटू रविदास, सूरज देव रविदास ने भी आंदोलनकारियों से बात की. कहा कि पेलोडर से ट्रकों में कोयला लदाई होने से मजदूरों की मजदूरी में कोई कटौती नहीं की जायेगी. बल्कि पेलोडर से लोडिंग होने पर ज्यादा ट्रक कोयला लेकर जायेंगे. इससे मजदूरों की आमदनी बढ़ेगी. मजदूरों को सिर्फ पीकिंग कार्य ही करना पड़ेगा. लेकिन आंदोलनकारी नहीं माने. अपर मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि घुटवे कोल डंप में 2800 मीट्रिक टन आरओएम कोयले के उठाव का डीओ आया हुआ है. आने वाले दिन में आरओएम कोयला की बिक्री बढ़ेगी तो अधिक ट्रक कोल डंप में कोयला लेने आयेंगे. मजदूरों की मजदूरी भी बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है