BOKARO NEWS : लोकल सेल में भागीदारी की मांग को लेकर आंदोलन
BOKARO NEWS : लोकल सेल में भागीदारी की मांग को लेकर सिजुआ पहाड़ी बस्ती के अंसगठित मजदूरों, विस्थापितों और प्रभावितों ग्रामीणों ने बीसीसीएल की दामोदा कोलियरी के घुटवे कोल डंप में कोयला लदाई कार्य बंद करा दिया.
दुगदा. लोकल सेल में भागीदारी की मांग को लेकर सिजुआ पहाड़ी बस्ती के अंसगठित मजदूरों, विस्थापितों और प्रभावितों ग्रामीणों ने शनिवार को बीसीसीएल की दामोदा कोलियरी के घुटवे कोल डंप में कोयला लदाई कार्य बंद करा दिया. कोल डंप के समीप धरना-प्रदर्शन किया. कोयला लेने आये करीब आधा दर्जन ट्रक दिन भर खड़े रह गये. जानकारी के अनुसार इ-ऑक्शन के माध्यम से दो हजार आठ सौ पचास मीट्रिक टन कोयला का उठाव का निर्देश दामोदा कोलियरी को प्राप्त हुआ है.
चक्का जाम करने की चेतावनी
इधर, प्रबंधन की सूचना पर बोकारो झरिया ओपी पुलिस ने आंदोलनकारियों से वार्ता कर ट्रकों को कोल डंप भेजा. कोल डंप में कोयला की लोडिंग पेलोडर से किये जाने की बात पर आंदोलनकारियों ने कोयला लदाई कार्य ठप करा दिया. मालूम हो कि दामोदा कोलियरी के घुटवे कोल डंप में 160 मजदूरों के दंगल कोयला लदाई का काम करता रहा है. असंगठित मजदूर नेता कुलेश्वर रविदास ने कहा कि कोयला की लोडिंग पेलोडर से होने मजदूरों को काम नहीं मिलेगा. प्रबंधन की यह नीति मजदूर विरोधी है. जरूरत पड़ी तो दामोदा कोलियरी का चक्का जाम किया जायेगा. मौके पर झामुमो जिला उपाध्यक्ष राजकुमार महतो, पिंटू रविदास, सूरज रविदास, रिंकू रविदास, सुभाष रविदास, सोहन रविदास, राजकुमार रविदास समेत कई अन्य मजदूर थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है