रोड सेल में कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर रोकी कोल ट्रांसपोर्टिंग

रोड सेल में कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर रोकी कोल ट्रांसपोर्टिंग

By Prabhat Khabar News Desk | August 9, 2024 10:32 PM

फुसरो. सीसीएल बीएंडके एरिया की कारो परियोजना के लोकल सेल से जुड़े कोयला व्यवयायियों, ट्रक मालिकों ने शुक्रवार को रोड सेल में कोयला उपलब्ध कराने की मांग को लेकर कोल ट्रांसपोर्टिंंग ठप कर दी. इसके कारण परियोजना के मुख्य मार्ग में वाहनों भी कतार लग गयी. सेल कमेटी के सदस्यों ने कहा कि लोकल सेल में कोयला उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसके कारण मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. लदाई मजदूर, डीओ होल्डर, ट्रक मालिक के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. परियोजना में कार्यरत ट्रांसपोर्ट कंपनी नियम बदल कर अपने अनुसार लोकल सेल चलाना चाह रही है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. लगभग तीन घंटे बाद प्रबंधन की पहल पर सेल ऑफिसर शंकर झा के साथ सेल कमेटी प्रतिनिधि की वार्ता हुई. इसमें रोड सेल में पूर्व की भांति कोयला उपलब्ध करने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद कोल ट्रांसपोर्टिंग चालू हुई. मौके पर दीपक सिंह, मनोज सिंह, गोलू सिंह, सोनू सिंह, मोनू सिंह, पंकज सिंह, बिट्टू पांडेय, विशाल सिंह, कैलाश महतो, सोनू कुमार, दुर्गा महतो, दीपक महतो, कुणाल सिंह, सूरज पासवान, अंकु सिंह सहित कई थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version