Bokaro News : ठेका मजदूरों को काम पर वापस नहीं लिया तो आंदोलन : बीडी प्रसाद
Bokaro News :इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को सेक्टर-09 कार्यालय में हुई.
Bokaro News : इस्पात मजदूर मोर्चा (सीटू) के कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को सेक्टर-09 कार्यालय में हुई. अध्यक्षता केएन सिंह ने की. बैठक में ठेका मजदूरों की बोकारो जेनरल अस्पताल में मेडिकल चेकअप के कारण ठेका मजदूरों के बीच उत्पन्न स्थिति पर विचार किया गया. संयुक्त महामंत्री बीडी प्रसाद ने कहा कि बोकारो जेनरल अस्पताल में ठेका मजदूरों का मेडिकल चेकअप कराने के नाम पर सिर्फ ठेका मजदूरों को मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान किया जा रहा है. जिन मजदूरों को ‘नोट फीट फॉर ड्यूटी’ किया जा रहा है, उसे बिना वजह के काम से बाहर कर दिया जा रहा है. न तो उन मजदूरों को मजदूरी दी जाती है और नहीं तो उनका इलाज बीजीएच में किया जाता है. बताया कि कोक ओवन के कोल हैंडलिंग प्लांट के पांच ठेका मज़दूर सुरेश साव, रमेश यादव, बाल किशन ठाकुर, परीक्षित महतो और सुंदर मांझी को 19 सितंबर को बिना वजह अनफिट बताकर काम से बाहर कर दिया गया है. कहा कि 23 सितंबर को ठेका मजदूर कोक ओवन प्रबंधन से मिल कर उन मजदूरों को काम पर वापस लाने के लिए बात करेंगे. अगर प्रबंधन वापस लाने से इंकार करती है तो 24 सितंबर से मजदूर आंदोलन पर जाने को बाध्य होंगे. मौके पर आरके गोराईं, आरएन सिंह, उमेश प्रसाद, आरबी सिन्हा, सुरेश साव, त्रिलोकी साव, सतीश कुमार, मुकेश सिंह, अशोक सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है