एरियर भुगतान में गड़बड़ी को लेकर मजदूरों ने प्रबंधन को घेरा

एरियर भुगतान में गड़बड़ी को लेकर मजदूरों ने प्रबंधन को घेरा

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 12:00 PM

बेरमो. सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर भूमिगत खदान परिसर में मजदूरों ने एरियर भुगतान में त्रुटियों को लेकर बुधवार को प्रबंधन का घेराव किया. मजदूरों का कहना था कि एनसीडब्ल्यूए 11 के एरियर भुगतान में गड़बड़ी हुई है. कई माह से प्रबंधन से बात कर रहे हैं, परंतु अभी तक सुधार कर भुगतान नहीं किया गया. सभी मजदूरों का दो से तीन लाख रुपया कम मिला है. 197 मजदूरों का पांच महीना का अंडरग्राउंड अलाउंस छोड़ दिया गया. इस महीना में सभी मजदूरों को इनकम टैक्स भरना है. प्रबंधन द्वारा दिये गये फार्म 16 और इनकम टैक्स के टीडीएस में काफी अंतर है. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह ने महाप्रबंधक से इसको लेकर वार्ता की. उन्होंने क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक को खदान परिसर भेजा. श्री सिंह ने प्रबंधन से दो दिनों के अंदर त्रुटियों को सुधारने की बात कही, जिसे प्रबंधन ने स्वीकार किया. बैठक में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक जयंत सिन्हा, खान प्रबंधक अंजनी सिंह, माइंस इंचार्ज नंदकिशोर यादव और संघ के शाखा सचिव विकास कुमार सिंह, शाखा अध्यक्ष राजकुमार साहू, क्षेत्रीय पदाधिकारी अशोक कुमार ओझा, रंजीत मंडल, मगहिया उरांव, अब्दुल बारीक, नूनूचंद मोहली, मोहम्मद कलीम, अनीराम मोहली, ललन केवट आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version