पानी और बिजली समस्या से त्रस्त लोग आंदोलन पर उतरे
पानी और बिजली समस्या से त्रस्त लोग आंदोलन पर उतरे
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में छह दिनों से ठप पेयजलापूर्ति और व्याप्त बिजली समस्या से त्रस्त लोग बुधवार को आंदोलन पर उतरे. पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने डीवीसी के कॉलोनी विद्युत सबस्टेशन, सिविल कार्यालय और एडीएम बिल्डिंग के समक्ष प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन किया और तालाबंदी की. सुबह नौ बजे गोविंदपुर की सभी छह पंचायतों के मुखिया अंजू आलम, चंद्रदेव घांसी, विकास सिंह, विश्वनाथ महतो व कविता कुमारी के साथ भाजपा नेता श्रवण सिंह, अशोक सिंह, भूपेन कुमार, रोशन आरा, संटू सुजय, सुनील पांडेय, बीके सिंह, महबूब आलम, जोधन नायक, मंटू मिश्रा और सैकड़ों ग्रामीण कॉलोनी सबस्टेशन तालाबंदी करने पहुंचे. इससे पूर्व सबस्टेशन इंचार्ज राकेश कुमार के निर्देश पर सभी कर्मचारी व एएमसी के कामगार सबस्टेशन को बंद कर पावर प्लांट चले गये. आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन के बाद सबस्टेशन में एक और ताला लगा दिया. इसके बाद आंदोलनकारी नारेबाजी करते हुए डीवीसी सिविल कार्यालय पहुंचे और सभी कामगारों व अधिकारियों को बाहर निकाल कर ताला लगा दिया. इसके बाद आंदोलनकारी एडीएम बिल्डिंग पहुंचे और प्रदर्शन किया. सीआइएसएफ निरीक्षक प्रशांत कुमार प्रसून काफी संख्या में जवानों को लेकर पहुंचे और मोर्चा संभाला. बाद में थाना से अनि मनोज सिंह भी जवानों के साथ पहुंचे. प्रबंधक एचआर सुनील कुमार, एओ एसके ओझा सहित कुछ कामगार एडीएम बिल्डिंग में कार्य कर रहे थे. आंदोलनकारी सीआइएसएफ से सभी को बाहर निकालने की मांग कर रहे थे. बाद में महिला आंदोलनकारियों ने एडीएम भवन में प्रवेश कर कामगारों को निकालना शुरू किया. कुछ अधिकारी व कामगारों के नहीं निकलने पर पावर सप्लाई बंद कर गेट पर ताला जड़ दिया. तीन घंटे बाद डीजीएम बीजी होलकर पहुंचे और कार्यालय में आंदोलनकारियों से वार्ता की. एचआर प्रबंधक सुनील कुमार, वरीय प्रबंधक विद्युत सुरजीत सिंह भी थे. वरीय प्रबंधक विद्युत ने एक सप्ताह के अंदर कॉलोनी पावर सप्लाई के एफ फीडर तथा दो माह के अंदर एक और फीडर को चालू कर बिजली समस्या का समाधान करने की बात कही. डीजीएम ने गुरुवार से कॉलोनी में पानी की सप्लाई बहाल करने की बात कही. इसके बाद लगभग एक बजे आंदोलन समाप्त किया गया.
पांच दिन बाद 45 मिनट हुई जलापूर्ति
बुधवार को छठे दिन कॉलोनी में सुबह 15 मिनट और दोपहर में आधा घंटे पेयजल की सप्लाई की गयी. इससे कॉलोनीवासियों व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.पावर प्लांट में जले केबुल को बदलने का काम शुरू
पावर प्लांट में राधा टीएमटी के कामगारों द्वारा काटने के दौरान जल गये केबुल को बदलने का कार्य भी शुरू किया गया. इसमें सबस्टेशन तथा कंपनी के कामगार लगे हैं. कार्य के दौरान सबस्टेशन के एएमसी मजदूरों से इंचार्ज की बकझक भी हो गयी.चौथे दिन भी प्लांट से नहीं हुआ उत्पादन
इधर, बुधवार को चौथे दिन भी बोकारो थर्मल में डीवीसी के पावर प्लांट से बिजली उत्पादन ठप रहा. बैराज के दो गेट टूट जाने से कोनार नदी में पानी कम हो जाने के कारण उत्पन्न जल संकट के कारण रविवार से उत्पादन बंद है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है