झारखंड आंदोलनकारी का शव हरियाणा से एंबुलेंस से पहुंचा दुगदा

तीन लाख रु मुआवजा दिये जाने पर बनी सहमति

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 1:09 AM

दुगदा.

चंद्रपुरा प्रखंड के कुरुंबा पंचायत अंतर्गत गोठटांड़ गांव निवासी झारखंड आंदोलनकारी धनेश्वर महतो(55) का शव एंबुलेंस से हरियाणा के करनाल से शनिवार की सुबह आठ बजे उनके आवास पहुंचते ही परिजनों की चीख-पुकार एवं विलाप से पूरे गांव में मातम पसर गया. शव का अंतिम संस्कार दामोदर स्थित जमुनिया नदी तट पर किया गया. मुखाग्नि बड़े पुत्र गणेश महतो ने दी. शव यात्रा में काफी संख्या में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता एवं शामिल हुए. जिला परिषद सदस्य संतोष कुमार पांडेय, धनबाद सांसद ढुलू महतो के बड़े भाई शत्रुघ्न महतो, जिला परिषद सदस्य अजय कुमार महतो, झामुमो जिला उपाध्यक्ष राजकुमार महतो, सांसद प्रतिनिधि रौशन कुमार महतो, कांग्रेस नेता मंटू महथा, समाजसेवी नोमीलाल महतो, जेबीकेएसएस नेता टेकलाल महतो, राजेश महतो, झामुमो नेता बीरू महतो, दामोदर महतो ने मृतक के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया. स्टार लाइट एडीएल कंपनी के प्रतिनिधि मोहम्मद तस्लीम ने मृतक के परिजन के साथ वार्ता में कहा कि ड्यूटी के दौरान लू लगने के बाद इलाज के दौरान धनेश्वर महतो की मौत हो गयी. उन्होंने कंपनी की ओर से मुआवजा के रूप में एक लाख 70 हजार रुपये देने की बात कही. वार्ता में शामिल राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने मुआवजा राशि को अस्वीकृत कर कंपनी के प्रतिनिधि मो तसलीम पर मुकदमा करने की बात कह कर मो. तसलीम को दुगदा थाना पुलिस के हवाले कर दिया था. इसके बाद कंपनी के प्रतिनिधियों की ओर से मृतक के आश्रितों को तीन लाख रुपए की राशि मुआवजा के तौर पर देने की देर शाम को सहमति बनी. डेढ़ लाख रुपये तत्काल दिया जायेगा, वहीं बकाया डेढ़ लाख रुपये का चेक दिया जायेगा, जिससे रुपयों की निकासी दो माह के बाद की जा सकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version