आजसू प्रखंड अध्यक्ष ने मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया

आजसू प्रखंड अध्यक्ष ने मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:11 PM

बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल राजा बाजार निवासी आजसू बेरमो प्रखंड अध्यक्ष मंजूर आलम ने डीवीसी पावर प्लांट में स्क्रैप कटिंग का कार्य करने वाली कंपनी राधा स्मेलटर्स के सब काॅन्ट्रेक्टर गोल्डन कंपनी के साइट इंचार्ज सहित कुछ स्थानीय युवकों पर मारपीट और गाली-गलौज करने का आरोप लगाते हुए थाना में रविवार को आवेदन दिया है. इसमें कहा कि साइट इंचार्ज खालिद के पास राहुल तुरी नामक मजदूर एडवांस लेने के लिए रविवार को गया तो उन्होंने मेरे बारे में अपशब्द कहे. इसकी जानकारी मिलने पर जिला सचिव जलेश्वर महतो के साथ सीएमडी-7 नंबर स्थित उनके आवास पहुंचा. वहां नयी बस्ती निवासी जितेंद्र यादव, रोमिल, अख्तर अंसारी, सोनू, दिलीप यादव, विश्वजीत समादार आदि भी थे. सभी ने गाली- गलौज और मारपीट की. किसी तरह वह लोग खुद को बचाते हुए वहां से निकले. दूसरी ओर नयी बस्ती निवासी रोमिल कुमार और अख्तर अंसारी ने भी थाना में आवेदन देकर मंजूर आलम, जलेश्वर महतो, अकरम उर्फ डब्बू पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा कि रविवार की सुबह पौने आठ बजे आरोपी अन्य कई लोगों के साथ सीएमडी स्थित उक्त आवास पहुंचे और मारपीट की. काम छोड़ कर भाग जाने को कहा. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version