BOKARO NEWS : बेरमो सीट से तीन बार चुनाव लड़ चुकी है आजसू
BOKARO NEWS : कांग्रेस व भाजपा के गढ़ रहे बेरमो विधानसभा सीट पर तीन बार आजसू पार्टी (फिलहाल एनडीए में शामिल) भी चुनाव लड़ चुकी है.
राकेश वर्मा, बेरमो : कांग्रेस व भाजपा के गढ़ रहे बेरमो विधानसभा सीट पर तीन बार आजसू पार्टी (फिलहाल एनडीए में शामिल) भी चुनाव लड़ चुकी है. वहीं भाजपा से विलय होने के पूर्व दो बार जेवीएम भी अपना भाग्य आजमा चुका है. हालांकि दोनों दल के किसी प्रत्याशी ने इस सीट पर 20 हजार से ज्यादा मत प्राप्त नहीं किया. वर्ष 2005 के चुनाव में आजसू पार्टी ने संतोष कुमार महतो प्रत्याशी बनाया. उन्हें मात्र 1690 वोट प्राप्त हुए. इसके बाद 2009 में विस्थापित नेता दिगंबर महतो मैदान में उतरे. उन्हें 2506 वोट मिले. 2014 के चुनाव में भाजपा व आजसू के बीच चुनावी गठबंधन के कारण आजसू ने इस सीट पर अपना प्रत्याशी नहीं दिया. लेकिन, 2019 के विस चुनाव में क्षेत्र के विस्थापित नेता काशीनाथ सिंह आजसू पार्टी के प्रत्याशी बनाये गये. उन्हें 16546 मत प्राप्त हुए. 2020 के उप चुनाव में भाजपा व आजसू के बीच चुनावी गठबंधन था. इस बार के चुनाव में पुन: भाजपा-आजसू के बीच चुनावी गठबंधन है.
2019 के लोस चुनाव में बेरमो विस में आजसू को मिला था रिकार्ड 121971 वोट
वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने इस सीट से पांच बार पार्टी के सांसद रहे रवींद्र कुमार पांडेय का टिकट काट कर झारखंड में एनडीए गठबंधन के तहत गिरिडीह सीट आजसू के खाते में दे दिया था. आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी रिकार्ड 2,48,347 मत से चुनाव जीते थे. आजसू प्रत्याशी श्री चौधरी को 6, 48,277 मत तथा झामुमो प्रत्याशी जगरनाथ महतो को 3,99,930 वोट मिले थे. इस चुनाव में गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत बेरमो विधानसभा क्षेत्र में आजसू को 1,21,971 वोट मिले थे, जबकि झामुमो को 6990 मत प्राप्त हुआ था. इसके पूर्व 2009 के लोकसभा चुनाव में बेरमो विधानसभा क्षेत्र से भाजपा को 51204 तथा 2014 के लोकसभा चुनाव में इस क्षेत्र से भाजपा को 76620 वोट मिला था. जबकि 2019 के लौस चुनाव में बेरमो विस क्षेत्र से आजसू को रिकार्ड वोट मिला. जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव में बेरमो विधानसभा में आजसू को करीब 84651 हजार वोट मिला था.काशीनाथ सिंह ने लड़ा था जेवीएम से चुनाव
2014 में भाजपा व आजसू के बीच चुनावी गठबंधन होने के कारण आजसू से बगावत कर काशीनाथ सिंह ने झारखंड विकास मोर्चा से चुनाव लड़ा था. श्री सिंह को इस चुनाव में 13,880 वोट मिले थे. काशीनाथ सिंह 2009 के विस चुनाव में इस सीट से झामुमो के प्रत्याशी थे तथा उन्हें 14,855 मत प्राप्त हुए थे. वर्ष 2019 के विस चुनाव में बेरमों सीट से दूसरी बार झाविमो ने अपना प्रत्याशी उतारा. झाविमो प्रत्याशी राम किंकर पांडेय ने चुनाव लडा तथा उन्हें मात्र 1997 वोट मिले.बेरमो सीट से तीन बार बसपा ने लड़ा है चुनाव
बेरमो विस सीट से तीन बार बसपा ने भी चुनाव लड़ा है. वर्ष 2000 के विस चुनाव में मदन रवि बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े. उन्हें 1229 मत मिले थे. इसके बाद 2005 का विस चुनाव बसपा के टिकट पर जटल महतो ने लड़ा. उन्हें कुल 1772 वोट मिले, जबकि 2009 के विस चुनाव में बैजनाथ बेसरा बसपा से लड़े तथा उन्हें 1519 वोट मिला. 2020 के उप चुनाव में सूबे के पूर्व मंत्री स्व लालचंद महतो ने बेरमो सीट से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा तथा उनकी जमानत जब्त हो गई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है