24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा संवाद को लेकर आजसू पार्टी युवा मोर्चा की बैठक

12 को गोमिया में होगा युवा संवाद

गोमिया.

प्रखंड के चतरोचट्टी में युवा संवाद कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को आजसू पार्टी युवा मोर्चा की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के युवा मोर्चा के प्रदेश संयोजक अमित कुमार एवं प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में बताया गया कि आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो का 12 मई को गोमिया में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम में 18 से 30 वर्ष के युवा शामिल होंगे और इसे सफल बनाना है. वक्ताओं ने कहा कि गोमिया प्रखंड में आजसू पार्टी युवा मोर्चा को मजबूत और सशक्त बनाना है, इसके लिए कार्यकर्ताओं को मिलजुलकर कार्य करना है. वहीं पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है. मौके पर पूर्व पंसस राजू कुमार महतो, भीम महतो, मोहन महतो, गिरधारी साव, नागेंद्र सिंह, हेमलाल महतो, रामू तुरी, प्यारेलाल महतो, किशोर महतो, बुधन महतो, संदीप केशरी, नितेश कुमार सिंह, निखिल सिंह, हीरालाल महतो आदि उपस्थित थे.

बोकारो थर्मल में हुई राजद की बैठक-बोकारो थर्मल.

बोकारो थर्मल स्थित अनवर आलम के आवास पर गुरुवार को बेरमो अनुमंडल राजद की बैठक पूर्व पार्षद तथा जिला चुनाव पदाधिकारी ज्ञानेश्वर सिंह यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में गिरिडीह लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी मथुरा महतो की जीत को लेकर रणनीति बनायी गयी. बैठक में राजद के सभी नेताओं ने झामुमो पर गठबंधन धर्म का पालन नहीं करने का आरोप लगाते हुए तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की. बैठक में मो सरफुद्दीन, मो युनूस अंसारी, ललन सिंह, विरेंद्र यादव, गणेश राम, सुंदरलाल यादव, बबलू,बाल गोविंद प्रजापति, प्रेम यादव, जीपी सिंह, करीम अंसारी, नाजीर, कलाम अंसारी, गुलजार, काशीनाथ यादव, परमेश्वर नायक आदि ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये. संचालन राजद के प्रदेश सचिव अनवर आलम ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें