Bokaro News : ऊपरघाट के जंगल से एके-47 और 100 राउंड कारतूस बरामद

Bokaro News : नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के डेगागढ़ा-गालोडीह जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाया गया एक एके-47, 100 राउंड कारतूस, एक पिट्टू, वर्दी सहित दवाइयां पुलिस ने बरामद किया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 1, 2025 11:52 PM
an image

बेरमो. नावाडीह प्रखंड अंतर्गत पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र के डेगागढ़ा-गालोडीह जंगल में नक्सलियों द्वारा छुपाया गया एक एके-47, 100 राउंड कारतूस, एक पिट्टू, वर्दी सहित दवाइयां पुलिस ने बरामद किया. जानकारी के अनुसार जगुआर, सीआरपीएफ और जिला बल द्वारा चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान शनिवार को सफलता मिली है. सूत्रों के अनुसार इस दौरान लैंड माइन भी बरामद किया गया. इसे जंगल में ही डिफ्यूज कर दिया गया. विस्फोट की आवाज आसपास के गांवों में भी सुनी गयी है. मालूम हो कि 22 जनवरी को बंदराचुआ-जरवा जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बच मुठभेड़ हुई थी. इसके बाद नक्सली जंगल में हथियार व अन्य सामान छुपा कर भाग गये थे. इसे लेकर पुलिस घेराबंदी कर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में बेरमो डीएसपी के अलावा जगुआर, सीआरपीएफ, नावाडीह और पेंक-नारायणपुर थाना की पुलिस शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version