BOKARO NEWS : उत्पादन लक्ष्य से पीछे चल रही एकेके ओसीपी परियोजना
BOKARO NEWS : सीसीएल बीएंडके एरिया की एकेके ओसीपी परियोजना चालू वित्तीय वर्ष में उत्पादन लक्ष्य 70 लाख टन से काफी चल रही पीछे है.
संजय कुमार, गांधीनगर : सीसीएल बीएंडके एरिया की एकेके ओसीपी परियोजना ने पिछले वित्तीय वर्ष में 53 लाख टन कोयला उत्पादन कर पूरे बेरमो कोयलांचल में सबसे अधिक उत्पादन करने का रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन चालू वित्तीय वर्ष में यह परियोजना उत्पादन लक्ष्य 70 लाख टन से काफी पीछे है. नवंबर माह तक मात्र 20 लाख टन उत्पादन हुआ है. परियोजना में जहां विभागीय पैच से उत्पादन होता है, वहीं दो आउटसोर्सिंग कंपनियां भी कोयला उत्पादन कार्य में लगी है. मालूम हो कि माइंस विस्तार को लेकर बरवाबेड़ा गांव को शिफ्ट किया जाना है. इसको लेकर प्रक्रिया तो चल रही है, परंतु वह धीमी है. प्रबंधन का कहना है कि अगर गांव के दरगाह मोहल्ला को शिफ्ट नहीं किया गया तो माइंस विस्तार में परेशानी होगी. पूरा गांव शिफ्ट होने पर इसके गर्भ से भी सात से आठ मिलियन टन कोयला मिलेगा. बरवाबेड़ा गांव को फेस टू के समीप पुनर्वास स्थल में बसाया जाना है. प्रभारी पीओ व मैनेजर सुमेधानंदन का कहना है कि परियोजना लक्ष्य के करीब जरूर पहुंचेगी. माइंस विस्तार में बाधाएं तो आ रही हैं और इसका निष्पादन भी किया जा रहा है.
संडे ड्यूटी और ओवरटाइम का भुगतान नवंबर के वेतन के साथ नहीं होगा
इधर, बीएंडके एरिया प्रबंधन ने अपील जारी कर कहा है कि वित्तीय वर्ष 2024- 25 का संडे ड्यूटी और ओवर टाइम बजट निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा खर्च हो चुका है और इसके कारण नवंबर माह के वेतन के साथ संडे ड्यूटी व ओवर टाइम का भुगतान बजट अनुपलब्ध रहने के कारण नहीं किया जा सकेगा. इस संबंध में सीसीएल मुख्यालय रांची द्वारा एरिया को एक पत्र निर्गत किया गया है. वर्तमान में बजट देने के लिए प्रस्ताव मुख्यालय में प्रेषित किया गया है. प्रबंधन ने अपील की है कि उत्पादन लक्ष्य को प्राप्त करने में सभी सहयोग करें. इधर, इस मामले को लेकर रविवार को करगली ऑफिसर्स क्लब में क्षेत्रीय प्रबंधन की एसीसी सदस्यों के साथ भी बैठक हुई. इसमें प्रबंधन के इस प्रस्ताव को श्रमिक प्रतिनिधियों ने नकार दिया और कहा कि संडे ड्यूटी और ओवर टाइम का भुगतान मासिक वेतन के साथ ही करना होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है