Akshaya Tritiya 2023: दशकों बाद बन रहा है विशेष संयोग, दान के लिए अहम है त्योहार, सोना खरीदना माना जाता है शुभ

भारतीय पर्वों में अक्षय तृतीया पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी को बहुत ही शुभ माना गया है. साथ ही दान की दृष्टि से यह सबसे बड़ा पर्व है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2023 6:09 AM
an image

बोकारो, सीपी सिंह : वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को मनायी जायेगी. हालांकि, कुछ जगहों पर 23 अप्रैल को भी मनेगी. इसकी वजह प्रदोष व उदया तिथि बतायी जा रही है. भारतीय पर्वों में अक्षय तृतीया पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन को बेहद शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी को बहुत ही शुभ माना गया है. साथ ही दान की दृष्टि से यह सबसे बड़ा पर्व है. अक्षय तृतीया लोगों को पुण्य कमाने के साथ खरीदारी का बहाना भी देता है. बाजार भी इस बात को बखूबी समझता है. खास कर सर्राफा बाजार को इस दिन का इंतजार रहता है. इस दिन लोग खरीदारी करना शुभ मानते हैं, शादी-विवाह को लेकर गहना की खरीदारी इसी दिन करने का प्रयास करते हैं. सर्राफा बाजार के अलावा ऑटोमोबाइल सेगमेंट में भी उछाल आने की संभावना है. विभिन्न कंपनी में वाहनों की अग्रिम बुकिंग हुई है. जिला में इस दिन 100 चारपहिया व 300 दोपहिया वाहन और 10 करोड़ रुपया से अधिक का जेवरात की बिक्री होने का अनुमान है.

अक्षय तृतीया को सोना खरीदना माना जाता है शुभ

अक्षय का अर्थ होता है ‘जिसका कभी भी क्षय न हो यानी कभी नाश न हो. अक्षय तृतीया पर सोने के आभूषण खरीदने की खास परंपरा रही है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन अगर व्यक्ति सोना खरीदे तो जीवन में सदैव माता लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहता है. साथ ही व्यक्ति का जीवन सुख व वैभव के साथ बीतता है. इस वर्ष अक्षय तृतीया के दिन कई दुर्लभ योग बनने जा रहा है.

इस साल है विशेष संयोग 

सभी तिथियों में बैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को विशेष तिथि माना गया है. इस वर्ष 22 अप्रैल अक्षय तृतीया पर मंगलकारी संयोग बन रहा है. इस शुभ संयोग का फायदा हर किसी को मिलेगा. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी अक्षय तृतीया पर्व अपने आप में अनुभुजा (अनपूछा) मुहूर्त है. शनिवार को आने व मेष राशि में चतुरग्रही महासंयोग, वृषभ राशि में स्वग्रही शुक्र उच्च का चंद्रमा स्वग्रही कुंभ राशि में शनि देव होने की वजह से यह अत्यंत मंगलकारी हो गया है.

Also Read: Akshaya Tritiya 2023: कब है अक्षय तृतीया 22 या 23 अप्रैल ? दूर करें कंफ्यूजन, सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया की पूजन विधि

अक्षय तृतीया के दिन व्रत रखने की परंपरा है. अगर आपने व्रत रखा है तो सूर्योदय से पहले स्नान कर लें. इसके बाद पीले वस्त्र धारण करें. अपने घर के मंदिर में भगवान विष्णु की प्रतिमा को गंगाजल से शुद्ध करें. इसके बाद उन्हें पीले फूल, तुलसी और पीले फूलों की माला अर्पित करें. अब दीप और धूप-अगरबत्ती जलाकर पीले आसन पर बैठ जाएं व विष्णु सहस्तरनाम या विष्णु चालीसा का पाठ करें. पाठ के बाद आखिर में भगवान विष्णु की आरती करें. अक्षय तृतीया पर महालक्ष्मी पूजा मंत्र ॐ नमो भाग्य लक्ष्म्यै च विद्महे अष्ट लक्ष्म्यै च धीमहि तन्नौ लक्ष्मी प्रचोदयात्… का उच्चारण करना लाभदायी माना जाता है.

अक्षय तृतीया का महत्व

अक्षय तृतीया का सर्वसिद्ध मुहूर्त के रूप में भी महत्व माना गया है. इस दिन बिना पंचांग देखे कोई भी शुभ कार्य किया जा सकता है. इस दिन विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषणों की खरीदारी या घर, भूखंड, वाहन आदि की खरीदारी जैसे कार्य किया जा सकता है. पुराणों में लिखा है कि इस दिन पितरों को किया गया तर्पण व पिंडदान फलदायी माना गया है. गंगा स्नान करने व भगवत पूजन से समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं.

अक्षय तृतीया के दिन करें ये काम  

अक्षय तृतीया पर दान व पूजा करने से इसका फल कई गुना होने के साथ अक्षय भी रहता है. इस दिन सोना व चांदी से बने हुए आभूषण की खरीदारी को शुभ माना जाता है. अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु संग माता लक्ष्मी की विशेष रूप से पूजा की जाती है. अक्षय तृतीया पर दान करने का महत्व काफी होता है. अक्षय तृतीया पर 14 तरह के दान करने से सभी तरह के सुख और संपन्नता की प्राप्ति होती है.

Also Read: Akshay Tritiya 2023 Live Updates: अक्षय तृतीया की डेट को लेकर ना हों कंफ्यूज, जानें सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया में करें दान

चरण पादुका का करें दान : अक्षय तृतीया वैशाख के महीने में गर्मी में पड़ती है. ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन लोगों को धूप से बचाने की व्यवस्था करना, छाता बांटना, पंखा दान करना या चरण पादुका दान शुभ माना जाता है.

जल का दान : अक्षय तृतीया के दिन जल का दान करना शुभ माना जाता है. प्याऊ के लिए या लोगों के लिए पीने के साफ पानी की व्यवस्था किया जा सकता है. शिवलिंग के ऊपर मटकी का दान करना भी अच्छा माना गया है.

जौ दान : माना जाता है कि अक्षय तृतीया पर जौ का दान करने से लोग अपने सभी पापों से मुक्त हो जाते हैं. शास्त्रों में जौ को कनक यानी सोने के समान माना गया है.

अन्न दान : अक्षय तृतीया के दिन जरूरतमंद लोगों को अन्न का दान करना चाहिए. इससे नवग्रह शांत हो जाते हैं. देवताओं की कृपा मिलती है, जिससे जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती है.

सर्राफा व्यवसायी ने कहा : सोना का भाव बड़ा सवाल

सिटी सेंटर, बोकारो के सर्राफा व्यवसायी अनुज रस्तोगी ने कहा कि अक्षय तृतीया को लेकर बाजार का अच्छा रिस्पांस है. साथ में रमजान होने के कारण बाजार को अच्छा लाभ मिलेगा. जहां तक सोना के भाव की बात है, अब लोग समझ रहे हैं कि सोना की कीमत कम नहीं होगी, इस हिसाब से भविष्य की खरीदारी भी होगी. वहीं, चास के गहना संग जेवर के गौरव रस्तोगी ने कहा कि अक्षय तृतीया को लेकर लोगों का रिस्पांस अच्छा है. बाजार पॉजिटिव रिस्पांस दे रहा है. हालांकि, सोना का भाव बड़ा सवाल बना हुआ है. लोगों की क्रय शक्ति इससे प्रभावित हो रही है, बावजूद इसके लोग खरीदारी कर रहे हैं. पिछले साल से बाजार बेहतर है.

ऑटोमोबाइल सेक्टर : बाजार के अच्छा रहने की उम्मीद

हिंदुस्तान ऑटो एजेंसी (मारुति की अधिकृत शोरूम) के शेखर कुमार ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल अक्षय तृतीया का बाजार अभी तक अच्छा है. आगे भी बेहतर रहने की उम्मीद है. कई नये वाहन लांच हुए हैं. एरेना व नेक्सा मिलाकर अक्षय तृतीया के दिन 50 से अधिक वाहन की डिलीवरी होगी. वहीं, संध्या होंडा (होंडा बाइक की अधिकृत शोरूम) के दीपक डे ने कहा कि अक्षय तृतीया को लेकर पिछले बार से बाजार अच्छा है. वाहनों की बुकिंग हुई है, डिलीवरी भी हो रही है. अभी तक बाजार अच्छी चाल से चल रहा है. वाहनों की शॉर्टेज है, फिर भी आपूर्ति की जा रही है. पर्व के लिए स्पॉट सेल रहने की उम्मीद भी है.

Also Read: Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर जरूर करें इन चीजों का दान,  जानिए  सोने की खरीदारी करने का शुभ समय

Exit mobile version