Bokaro News : असम के मुख्यमंत्री सह झारखंड भाजपा के सह प्रभारी हिमंता विश्वा सरमा ने झारखंड के संथाल क्षेत्र में आदिवासी की संख्या 44 प्रतिशत से कम होकर 26 प्रतिशत हो गयी, जबकि दूसरी तरफ घुसपैठियों की संख्या में इजाफा हुआ है. घुसपैठिये भर चुके हैं. मदरसा में आधार कार्ड बनाया जा रहा है. वोटबैंक के लिए घुसपैठ को बढ़ावा दिया जा रहा है. राज्य में झारखंडी की सरकार नहीं है, बल्कि आलमगीर व इरफान की सरकार है. ये बातें श्री सरमा ने शनिवार को बांधडीह, जैनामोड़ में बेरमो से भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा : बंटी-बबली की सरकार बदलने का समय आ गया है. यह चुनाव प्रदेश का भविष्य संवारने का है.
वोटबैंक की राजनीति के लिए घुसपैठ को बढ़ावा :
श्री सरमा ने कहा : यह सरकार घुसपैठियों की सरकार है. झारखंड को चारों तरफ से घुसपैठिये घेर रहे हैं. वोटबैंक की राजनीति के लिए घुसपैठ को सरकार बढ़ावा दे रही है.. कहा कि जिस तरह विधानसभा में नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा दिया गया है, उसी तरह हिंदू विधायकों को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए भी एक कमरा होना चाहिए. वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी हिंदू को एससी-एसटी, ओबीसी व जनरल में तोड़ रहे हैं, लेकिन हमें टूटना नहीं है, एक रहेंगे, तो सेफ रहेंगे.राज्य में लड़ाया जा रहा है सास-बहू को :
श्री सरमा ने कहा : हेमंत सरकार ने पिता शिबू सोरेन की कसम खाकर पांच लाख नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया. चुनाव के समय मंईयां योजना शुरू की गयी, जबकि वृद्धा पेंशन बंद कर दिया गया है. यह सास व बहू में लड़ाई लगाने जैसा है. यह लड़ाई लगाने वाला दिमाग अनूप सिंह ने ही दिया होगा. कहा : हेमंत सोरेन ने जनता को खाली झोला दिया, लेकिन उसमें चावल मोदी सरकार ने दिया है.जितने नेता आये, जरीडीह को अनुमंडल बनाने का किया झूठा वादा : रवींद्र पांडेय
भाजपा प्रत्याशी रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा : सीएम बनने के बाद बिंदेश्वरी दुबे ने जरीडीह को अनुमंडल बनाने का वादा किया था, इसके बाद जितने भी नेता आए, सभी ने जरीडीह को अनुमंडल बनाने की बात कही. लेकिन, वादा पूरा नहीं हुआ. विधायक बनते ही जरीडीह को अनुमंडल बनाने का काम होगा. श्री पांडेय ने कहा : बेरमो का विधायक दावा करता है कि पैसा से जरीडीह का वोट खरीद लूंगा, लेकिन जरीडीह की जनता बिकाऊ नहीं है. इस बार जनता करारा जवाब देगी. श्री पांडेय ने कहा : झूठ की दीवार पर व्यवस्था खड़ी है. कोयला, बालू व लोहा की चोरी हो रही है, लेकिन पुलिस टुकुर-टुकुर देखते रहती है. प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनते ही यह व्यवस्था ऑटोमैटिक बंद हो जायेगी. विस्थापन समस्या का निदान किया जायेगा.चुनाव के समय याद आयी मंईयां योजना : जायसवाल
हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा : चुनाव आते ही हेमंत सरकार को मंईयां योजना की याद आयी है. याद रखना चाहिए कि सड़क, बिजली, पानी की समस्या दूर हो सकती है, लेकिन प्रदेश बर्बाद हो गया तो फिर मौका हाथ से चला जायेगा. श्री जायसवाल ने कहा : घुसपैठियों को साजिश के तहत बसाया जा रहा है. इसे रोकने के लिए भाजपा की सरकार बनानी होगी. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयदेव राय व संचालन मनोज ठाकुर ने किया. मौके पर प्रकाश सिंह, काशीनाथ सिंह, मधुसूदन सिंह, विक्रम पांडेय, वासुदेव मिश्रा, रवींद्र मिश्रा, ओमप्रकाश सिंह, नीतू सिंह, अजय सिंह, एंजला सिंह, विक्रम गोस्वामी, अमरलाल महतो, अरुण महतो व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है