18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 माह से बंद है अलारगो जलापूर्ति योजना, लोग परेशान

10 माह से बंद है अलारगो जलापूर्ति योजना, लोग परेशान

फुसरो नगर. चंद्रपुरा प्रखंड की अलारगो जलापूर्ति योजना 10 माह से बंद है. इसके कारण इस भीषण गर्मी के मौसम में तारमी, तुरियो, अलारगो, गुजंरडीह आदि पंचायतों के गांवों में लगभग 900 घरों में पेयजलापूर्ति बंद हैं. लोग भीषण जल संकट से जूझ रहे हैं. खासकर तारमी व तुरियो पंचायत के आदिवासी गांव हेठबेड़ा, लुपसाडीह, पोखरिया, सरैयाटांड़, चिरुडीह आदि में सारे जल स्रोत सूख चुके है. लोग चंदा कर भाड़े में ट्रैक्टर से ड्रम में भर कर पानी ला रहे हैं. मंत्री पुत्र अखिलेश महतो व स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने कई बार बंद जलापूर्ति शुरू करने को लेकर संबंधित विभाग के वरीय अधिकारियों व अभियंता से बात की, लेकिन सिर्फ आश्वासन ही मिला. बताया जाता है योजना को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए यहां संवेदक द्वारा पांच कर्मियों को रखा गया था. इनका कई माह का वेतन बकाया है. इसके कारण कर्मियों ने जालूपर्ति बंद कर दी है. योजना के धरातल पर उतरे छह वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन विभाग द्वारा संवेदक से इस योजना को पंचायत को हैंडओवर नहीं कराया गया है. तुरियो पंचायत के राजाबेड़ा गांव में कई चापाकल खराब हैं. भंडारीदह के हेठबेड़ा गांव में भी पेयजल की भीषण समस्या बनी हुुई है. यहां बने मिनी जलमीनार से पानी सप्लाई ठप है. तुरियो के आदिवासी गांव लुपसाडीह, सरैयाटांड़ में भी पानी के लिए लोग भटक रहे हैं. लुपसाडीह के ग्रामीण चटपनिया नाला से पानी लाकर पी रहे हैं. अधिकतर स्थानों पर बोरिंग करने पर भी पानी नहीं निकलता है. पोखरिया, तुरियो बस्ती, राजाबेड़ा में चापाकलों में लगे सोलर पंप खराब पड़े हैं. कहीं टंकी फटा है तो कहीं मोटर जल गया है. 15वें वित्त में राशि के अभाव में इनकी मरम्मत पंचायत प्रतिनिधि नहीं कर पा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें