BOKARO NEWS : बेकार साबित हो रही सात करोड़ रुपये की अलारगो जलापूर्ति योजना

BOKARO NEWS : चंद्रपुरा प्रखंड में सात करोड़ रुपये की लागत से धरातल पर उतरी अलारगो जलापूर्ति योजना बेकार साबित हो रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2024 11:30 PM
an image

फुसरो नगर. चंद्रपुरा प्रखंड में सात करोड़ रुपये की लागत से धरातल पर उतरी अलारगो जलापूर्ति योजना फेल साबित हो रही है. योजना पूरी होने के बाद से अधिकतर समय जलापूर्ति ठप रही. इस योजना से हर घर नल योजना के तहत तारमी, तुरियो, अलारगो, गुजंरडीह आदि पंचायतों के गांवों में लगभग 900 लोगों ने कनेक्शन लिया है. लेकिन पिछले एक साल से पानी की आपूर्ति बंद है. मालूम हो कि 22 सितंबर 2014 को इस योजना के तहत पेयजल की आपूर्ति शुरू हुई थी. विभाग द्वारा संवेदक को निर्माण कार्य के दौरान पांच वर्षों तक योजना के मेंटेनेंस व जलापूर्ति की जिम्मेवारी दी गयी थी. यह अवधि पूर्ण होने के बाद संवेदक द्वारा इस योजना के रखरखाव व मेंटेनेंस कार्य के लिए रखे कर्मियों का वेतन बंद कर दिया. पेयजलापूर्ति के लिए यहां कार्यरत पांच कर्मियों ने बकाया वेतन की भुगतान की मांग को लेकर काम छोड़ दिया. अभी इस योजना को संचालित करने के लिए कोई कर्मी तैनात नहीं है. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग भी इसे प्रारंभ करने की दिशा में पहल नहीं कर रहा है. योजना में तकनीकी गड़बड़ी होने पर संवेदक व विभाग का खींचतान होता है. लगभग 20 हजार आबादी पानी के लिए आज भी आसरा लगाये बैठी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version