बैंकों में लगी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
नावाडीह/गोमिया : बेरमो अनुमंडल के सभी बैंकों में मंगलवार को पेंशन और जनधन योजना की राशि निकालने को लेकर लाभुकों की काफी भीड़ रही. कई बैंकों में लंबी-लंबी कतारें लगी थी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. भीड़ को देखते हुए कई बैंकों ने पुलिस का सहारा लिया. बैंक ऑफ इंडिया नावाडीह […]
नावाडीह/गोमिया : बेरमो अनुमंडल के सभी बैंकों में मंगलवार को पेंशन और जनधन योजना की राशि निकालने को लेकर लाभुकों की काफी भीड़ रही. कई बैंकों में लंबी-लंबी कतारें लगी थी. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. भीड़ को देखते हुए कई बैंकों ने पुलिस का सहारा लिया. बैंक ऑफ इंडिया नावाडीह शाखा परिसर में भी लंबी लाइन लगी थी. पेंशनधारी पैसा निकासी को लेकर परेशान रहे. शाखा प्रबंधक उमेश प्रसाद ने लोगों से एक मीटर की दूरी बनाने की अपील करते रहे लेकिन भीड़ ने उनकी नहीं सुनी. इसके बाद पुलिस का सहयोग लेकर भीड़ को हटाया गया. शाखा प्रबंधक ने बताया कि रविवार को साप्ताहिक छुट्टी और सोमवार को महावीर जयंती के कारण बैंक बंद था.
मंगलवार को बैंक खुलते ही लोग उमड़ पड़ेे. सेनेटाइजर कराने के बाद तीन लोगों को बैंक में प्रवेश कराया जा रहा था. बेरमो फोटो जेपीजी 7-5ए गोमिया के साड़म बाजार में बैंक ऑफ इंडिया में लगी लोगों की भीड़गोमिया. गोमिया के ग्रामीण बैंक, साड़म बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में मंगलवार को पैसा निकालने के लिए खाताधारियों की भीड़ लगी थी. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देख पुलिस को सूचना दी गयी. गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार दल बल के साथ ग्रामीण बैंक और बैंक ऑफ इंडिया शाखा पहुंचे और लोगों को समझाया. इसके बाद लोगों ने दूरी बना कर लाइन में लग कर पैसे की निकासी की.बेरमो फोटो जेपीजी 7-5 बैंक में लगी भीडकथारा. कथारा चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया एवं झारखंड ग्रामीण बैंक परिसर में खाताधारियों की लंबी लाइन लगी थी. बगैर मास्क के दर्जनों लोग बैंक पहुंचे थे. सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखा जा रहा था.