बोकारो : जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार व जिला समन्वय समिति की बैठक सोमवार की देर रात को डीसी मुकेश कुमार की अध्यक्षता में गोपनीय कार्यालय में हुई. एसपी चंदन कुमार झा सहित सभी जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारी मौजूद थे. डीसी ने कहा कि लॉक डाउन को पूरी तरह से कारगर बनाने के लिए जिला की सभी सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया है. आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर कोई भी आवागमन नहीं हो, सुनिश्चित किया जाये. केवल खाद्य सामग्री ढुलाई कर रहे वाहनों की प्रवेश की अनुमति होगी.
डीसी ने मुख्यमंत्री दाल भात केंद्र तथा मुख्यमंत्री दीदी किचन का संचालन बेहतर तरीके से करने का निर्देश दिया. कहा कि किसी जरूरतमंद को समस्या का सामना न करना पड़े. लॉक डाउन के कारण समस्याएं उत्पन्न हुई हैं, जिसे हावी होने नहीं दिया जायेगा.दो दिनों के अंदर शत-प्रतिशत राशन वितरणडीसी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को दो दिनों के अंदर शत-प्रतिशत लाभुकों को राशन वितरण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि पीडीएस केंद्रों को मई माह तक का राशन उपलब्ध करा दिया गया है. लगभग जगह राशन का वितरण हो चुका है. कुछ लोगों द्वारा नहीं लिया गया है, जिसकी जानकारी मांगी गयी है.
चास एसडीओ को कहा कि जरूरत की खाद्य सामग्रियों की दर निर्धारित कर सूची उपलब्ध कराएं. कार्यालयों व अन्य क्षेत्रों को करें सैनिटाइज डीसी ने कहा कि सभी संबंधित विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुचारु रूप से की जाये. उन्होंने सभी कार्यालय प्रधान को निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने कार्यालयों में सैनिटाइजेशन, मास्क तथा कर्मियों की रोस्टर वार प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करें. 525 रुपया में मिलेगा राशन का पैकेट लॉक डाउन के दौरान लोगों घर में राशन उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन ने नयी पहल की है.
इसके तहत हर परिवार को 525 रुपये में राशन का पैकेट उपलब्ध कराया जायेगा. इसमें राशन के अलावा खिलौने, ड्राइंग बुक भी होंगे. डीसी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोगों को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने संबंधित पदाधिकारी लगातार भ्रमण कर रहे हैं. प्रभावित इलाकों के अलावे अन्य जगहों पर हर दिन लोगों को सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें. अपने घर में रहें.
उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री ही खरीदेडीसी ने कहा कि आपदा के लिए जो भी सामान क्रय किये जा रहे हैं, वह उच्च गुणवत्ता का हो. ब्लीचिंग पाउडर की क्वालिटी बढ़िया रहेगी तो खपत कम और असर ज्यादा होगा. उन्होंने पिठु मशीन, तापमान मापने के लिए थर्मल गन भी बेहतर क्वालिटी का क्रय करने का निर्देश दिया.बैठक में ये थे मौजूद बैठक के दौरान डीडीसी रवि रंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता विजय कुमार गुप्ता, अपर नगर आयुक्त चास शशि प्रकाश झा, सिविल सर्जन एके पाठक, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर, डीटीओ संतोष कुमार गर्ग, जिला नजारत उप समाहर्ता प्रभाष दत्ता आदि उपस्थित थे.