बोकारो.
जिला में लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां चरम पर है. चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी व निष्पक्ष रहें इसलिए भारत निर्वाचन आयोग सक्रिय है. साथ ही तकनीक का प्रयोग भी कर रहा है. मतदाताओं को चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों से जुड़ी सभी जानकारी मिले इसके लिए आयोग ने नो योर कैंडिडेट एप (Know Your Candidate App, KYC) लाया गया है. नो योर कैंडिडेट एप से उम्मीदवार से जुड़ी सभी जानकारी व आपराधिक बैकग्राउंड के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा सकती है. उम्मीदवारों से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए केवाईसी एप को स्मार्ट फोन के गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है. एप में उम्मीदवारों की डिटेल दो तरह से खोजी जा सकती है. सीधा नाम डालकर उम्मीदवार की जानकारी प्राप्त की जा सकती है, वहीं ऐप में फिल्टर लगाकर भी उम्मीदवारों की जानकारी प्राप्त की जा सकती है.एप में इनके बारे में मिलती है जानकारी :
केवाइसी एप में उम्मीदवार का नाम, पिता या पति, पार्टी, उम्र, लिंग, पता, राज्य, विधानसभा व लोकसभा की जानकारी मुख्य डिस्प्ले में दिखाई देता है. उम्मीदवार की ओर से नामांकन के दौरान दिया गया हलफनामा एप में अपलोड किया जाता है. मतदाता सीधे उम्मीदवार के हल्फनामे में दी गई जानकारी को जान सकते हैं. प्रत्याशियों की कुल आय व संपत्ति का ब्यौरा भी देखा जा सकता है. किसी उम्मीदवार के आपराधिक बैकग्राउंड होने पर ऐप में लाल रंग के हाइलाइट बॉक्स में इसकी जानकारी मिलती है. इसमें चुनाव के दौरान सभी नामांकन, स्वीकार नामांकन, निरस्त हुए नामांकन व नाम वापस लेने वाले प्रत्याशियों की भी जानकारी मिलती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है