11 को सभी विस्थापित संगठन आयेंगे एक मंच पर

सेक्टर-12 में विस्थापित संगठनों की बैठक में लिया गया निर्णय

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 1:03 AM

प्रतिनिधि, बोकारो .

सांसद ढुलू महतो की ओर से शुक्रवार को 19 विस्थापित गांवों को पंचायत में शामिल करने की मांग को सदन में उठाने और विस्थापितों के अन्य प्रमुख मांगों से इस्पात मंत्री को लिखित में अवगत कराने से प्रेरित होकर विस्थापित संगठनों ने एक होने का निर्णय लिया है. इस संबंध में शनिवार को विस्थापित संगठनों की बैठक सेक्टर 12 में हुई. अध्यक्षता करते हुए मजदूर और विस्थापित नेता साधु शरण गोप ने कहा कि अभी तक जितने भी धनबाद से सांसद बने, सांसद ढुलू महतो जैसी प्राथमिकता विस्थापितों को किसी ने नहीं दी है. उन्होंने संसद के पहले सत्र में विस्थापित मामले को सदन में उठाकर चुनावी वायदा को पूरा किया है. सांसद की पहल से विस्थापितों में हर्ष का माहौल है. उन्होंने कहा कि विस्थापित समस्या छह दशक की जटिल समस्या है. उसके शतप्रतिशत समाधान के लिए विस्थापित महिला, पुरुष, युवा युवतियों व बुद्धिजीवियों को सड़क पर उतरना होगा. श्री गोप ने कहा कि आगामी 11 अगस्त को विस्थापित संगठनों की बैठक होगी. सभी विस्थापित संगठन भंग कर एक ही संगठन की घोषणा होगी. उन्होंने प्रबंधन को चेताया कि मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक द्वारा अप्रेंटिस किए युवाओं को एक माह पूर्व में दिये लिखित आश्वासन पूरा करें, नजरंदाज किए जाने से विस्थापितों में आक्रोश है. मौके पर सहदेव साव, बैजनाथ बेसरा, हसनूल अंसारी, राज कुमार मोदक, इरफान अंसारी, हकबाबू अंसारी, राज किशोर गोप, सरोज महतो, टीडी मंडल, आमोद महतो, सुनील महतो, भुनेश्वर महतो, चाणक्य, प्रभात महतो, सुभाष दास, कुंदन गोप उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version