12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला में तैनात सभी जवानों को मिले 365 दिन रेगुलर ड्यूटी

झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन बोकारो जिला की हुई आमसभा

प्रतिनिधि, बोकारो.

ड्यूटी नियमित करने सहित अन्य मांग को झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन बोकारो जिला की ओर से रविवार को सेक्टर-04 मजदूर मैदान में आमसभा हुआ. अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार द्विवेदी ने कहा कि होमगार्ड जवानों को अपने हक-अधिकार के लिए एकजुट होना होगा. आज राज्य के सभी होमगार्ड जवानों को पुलिस कर्मियों के समकक्ष समान कार्य का समान वेतन का लाभ मिला. उन्होंने कहा कि देश में होमगार्ड के जवान देश के लिए तबसे काम कर रहे हैं, जब देश में अंग्रेजों का शासन था. सन 1946 में अंग्रेजों के बनाए स्वयंसेवी एक्ट के तहत आज भी होमगार्ड के जवान हर क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जैसे कि पुलिस के सहायक बन कर या सैन्य बलों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर. उन्होंने कहा कि देश में कोई भी आपदा आने पर सर्वप्रथम होमगार्ड ही आगे आते हैं.

ना रेगुलर डयूटी मिलता है, ना कटता है कोई ईपीएफ :

श्री द्विवेदी ने कहा कि होमगार्ड के जवानों को कम तनख्वाह पर काम करने के बावजूद ना इन्हें रेगुलर डयूटी मिलता है, ना इनका कोई ईपीएफ काटा जाता है और ना ही ग्रेच्युटी और ना ही कोई मेडिकल व्यवस्था या भत्ता दी जाती है और ना ही इन्हें रिटायर होने पर कोई पेंशन देने का प्रावधान है. जिले में तैनात सभी महिला-पुरुष जवानों को 365 दिन रेगुलर ड्यूटी मिलनी चाहिए. कहा कि झारखंड सरकार के पास अपनी मांगें रखी जायेगी. यदि मांगे ना मानी गयी तो झारखंड होम गार्ड वेलफेयर एसोसिएशन सड़क से न्यायालय तक संघर्ष करने के लिए बाध्य होगी. मौके पर वर्षकार पांडेय, संजय सिंह, रामानंद प्रसाद सिंह, राजेश सिंह, अनिल कुमार, उत्तम कुमार, विकास, मनोज कुमार, धमेंद्र कुमार, तरुण मिश्रा, ब्रजेश राय, वसीम हसन, राजकिशाेर कुमार, सूर्यदेव शर्मा, उपेंद्र सिंह,इमामुल हुसैन, गौैतम कुमार सिंह, महिलाध्यक्ष चिंता कुमारी, अनुराधा कुमारी, धर्मशीला कुमारी, अभिलाषा ठाकुर, अंजु कुमारी, गीता कुमारी, आशा कुमारी, मीना कुमारी, नीलम कुमारी, ममता कुमारी सहित दर्जनाें महिला व पुरुष जवान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें