Loading election data...

माॅनसून से पहले जरूरत के सभी काम पूर्ण होने चाहिए : जीएम

एएडीओसीएम परियोजना का महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने मंगलवार को निरीक्षण किया. उन्होंने माॅनसून पूर्व होनेवाले कार्यों का जायजा लिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2024 12:29 AM

फुसरो. सुरक्षा समिति सदस्यों के सुझावों पर ढोरी क्षेत्र की एएडीओसीएम परियोजना का महाप्रबंधक एमके अग्रवाल ने मंगलवार को निरीक्षण किया. उन्होंने माॅनसून पूर्व होनेवाले कार्यों का जायजा लिया. श्री अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि यूनियन प्रतिनिधि एवं सुरक्षा सदस्यों ने जो सुझाव दिये हैं, उन पर माॅनसून से पूर्व कार्य हो जाने चाहिए. विस्थापित नेता कैलाश ठाकुर ने अमलो में पानी की समस्या रखी. इस पर महाप्रबंधक ने अधिकारियों से नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि परियोजना विस्तार में जितना सहयोग हमारे विस्थापित ग्रामवासियों का मिला है, वह अविश्वसनीय है. विस्थापितों के उत्थान के लिए चेयरमैन पीएम प्रसाद का हमेशा निर्देश मिलता रहता है. उनके बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पानी, बिजली आदि के कार्य सीएसआर विभाग से होने चाहिए. शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारियों की जिम्मेवारी होगी. कहा कि एएडीओसीएम इस वर्ष उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगा. इसमें कोई संदेह नहीं हैं. मौके पर एसओ माइनिंग अमिताभ तिवारी, परियोजना पदाधिकारी कुमार राकेश सत्यार्थी, अधिकारी आशीष अंचल, देवश्याम प्रसाद, अरुण सिन्हा, बिट्टू कुमार, एचएमकेपी ढोरी अध्यक्ष कैलाश ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version