तंबाकू मुक्त क्षेत्र होंगे जिले के सभी मतदान केंद्र : डीइओ
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देश से राजनीतिक दल को कराया गया अवगत
स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में निर्वाचन आयोग के निर्देश से राजनीतिक दल को कराया गया अवगतबोकारो. लोकसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक हुई. लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव ने बैठक की. डीइओ ने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को भारत निर्वाचन आयोग से विभिन्न अभ्यर्थियों व राजनीतिक दलों के लिए जारी दिशा-निर्देश से अवगत कराया. डीइओ ने कहा कि जिला के सभी मतदान केंद्र को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया गया है. सभी मतदान केंद्र परिसर में किसी प्रकार का तंबाकू पदार्थ, मद्य, सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, पान मसाला, जर्दा इत्यादि का उपयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. डीइओ श्रीमती जाधव ने कहा किजिला में प्रेक्षकों का आगमन हो गया है. सामान्य प्रेक्षक अरुण महेश बाबू, पुलिस प्रेक्षक मोहित चावला व व्यय प्रेक्षक अरूण लाल जाट हैं. इनका संपर्क नंबर क्रमशः 9031832024, 9031082024, 9031632024 है. बोकारो परिसदन के नया भवन में शाम चार से पांच बजे तक प्रेक्षकों के समक्ष बात व शिकायत रख सकते है. सब की निगरानी में निर्वाचन कार्यों की तैयारी की जा रही है. मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी साकेत कुमार, प्रभारी पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे. .
इवीएम – वीवीपैट मशीनों का कमीशनिंग कार्य शुरू
चुनाव के दौरान उपयोग होने वाले इवीएम व वीवीपैट मशीनों का कमीशनिंग कार्य सेक्टर आठ बी स्थित बोकारो इस्पात सीनियर सेकेंडरी हाई स्कूल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में शुरू हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी विजया जाधव की निगरानी में इसीआइएल के अभियंताओं की देख-रेख में कमिशनिंग कार्य शुरू हुआ. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अधिकारियों को निर्वाचन आयोग के दिशा – निर्देश अनुरूप व गोपनीयता बनाएं रखते हुए कमीशनिंग का कार्य संपादित करने का निर्देश दिया. 25 मई को होने वाले मतदान के लिए उपयोग होने वाली मशीनों के विधानसभावार कमीशनिंग के साथ ही सीलिंग का कार्य किया जाना है. कमीशनिंग कार्य के लिए प्रशिक्षित अधिकारी – कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है. सोमवार को गिरिडीह लोकसभा निर्चन क्षेत्र (गोमिया व-बेरमो विधानसभा क्षेत्र) के लिए इस्तेमाल होने वाले वीवीपैट में सिंबल लोडिंग का कार्य किया जा रहा है. इवीएम-वीवीपैट मशीनों का कमीशनिंग 20 मई तक क्रमवार किया जाएगा. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ बेरमो अशोक कुमार, इवीएम कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी सफीक आलम, प्रभारी पदाधिकारी पियूष समेत विभिन्न अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है