23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी : प्राचार्य

चिन्मय विद्यालय में स्कूल हेल्थ व वेलविंग विषय पर कार्यशाला

संवाददाता, बोकारो.

चिन्मय विद्यालय-बोकारो में गुरुवार को स्कूल हेल्थ व वेलविंग विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ. शुरुआत सचिव महेश त्रिपाठी, प्राचार्य सूरज शर्मा, रिसोर्स पर्सन डॉ पी शैलजा जयकुमार व आनंदिता भद्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया. प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा : बच्चों के समग्र विकास के लिए आवश्यक है कि उनका मानसिक, शारीरिक, नैतिक व भावनात्मक विकास हो. समाज के समग्र विकास में संरचनात्मक योगदान दे सकें. स्वस्थ समाज का विकास स्वस्थ नागरिक के बिना संभव नहीं है.

प्राचार्य ने कहा :

विद्यालय व शिक्षक इस उद्देश्य की प्राप्ति में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. उनमें क्षमता विकसित करने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है. कार्यशाला में एनसीइआरटी व यूनेस्को के 11 मॉडल्स पर चर्चा की गई. रिसोर्स पर्सन डॉ पी शैलजा जयकुमार ( प्राचार्या श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल बोकारो) व आनंदिता भद्रा (हेड मिस्ट्रेस दिल्ली पब्लिक स्कूल बोकारो) ने प्रशिक्षण दिया. कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन ने ग्रोइंग अप हेल्दी, इमोशनल वेल वीइंग एंड मेंटलहेल्थ, इंटरपर्सनल रिलेशनशिप, वेल्यु एंड रेस्पोंसिबल सिटिजनशिप, जेंडर ईक्वालिटी, न्यूट्रिशन हेल्थ एंड सेनिटेशन, प्रीवेंशन एंड मैनेजमेंट ऑफ सब्सटांस मिसयूज, प्रोमोशन ऑफ हेल्थी लाइफस्टाइल, रिप्रोडक्टिव हेल्थ एंड एचआईवी प्रीवेंशन, सेफ्टी एंड सेक्युरिटी अगेंस्ट वायलेंस एंड इंजुरीज, प्रोमोशन ऑफ सेफ यूज़ ऑफ इंटरनेट गैजेट्स एंड मीडिया पर जानकारी दी गयी. प्राचार्य सूरज शर्मा ने दोनों रिसोर्स पर्सन को सम्मानित किया. संगीत विभाग द्वारा विद्यालय गीत से कार्यशाला का समापन किया गया. संचालन सुप्रिया चौधरी ने किया. मौके पर संजीव सिंह, पंचानंद शर्मा, रणधीर नारायण, रजनीश चौधरी, रागिनी, अंजनी समेत सभी शिक्षिका-शिक्षक मौजूद थे.

जीजीपीएस में संचार कौशल पर कार्यशाला :

गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-05 में गुरुवार को संचार कौशल पर कार्यशाला हुई. विद्यालय के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती ने शिक्षण पद्धति के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि समय-समय पर बच्चों को प्रोत्साहित करना व अलग-अलग गतिविधियां करवाना जरूरी है. वहीं, अंग्रेजी कम्युनिकेशन स्किल पर भी कार्यशाला हुई. प्राचार्य ने कहा कि वर्तमान शिक्षा प्रणाली में कम्युनिकेशन स्किल की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. जीजीइएस अध्यक्ष तरसेम सिंह व सचिव एसपी सिंह ने कार्यक्रम को सराहा. कार्यशाला में शिक्षिका मालती कुमारी ने कम्युनिकेशन के सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दी. शिक्षिका अमिता श्रीवास्तव ने अंग्रेजी वार्तालाप का आसान तरीका बतायी. शिक्षिका शुभाश्री ने कहा कि अंग्रेजी भाषा सीखना अनिवार्य है. शिक्षक आनंद प्रकाश ने कहा कि सही शब्दों की ज्ञान होने से अंग्रेजी भाषा को सरलता से दूसरों के सामने प्रस्तुत कर सकते हैं. शिक्षक पंकज कुमार ने अंग्रेजी व्याकरण की सही जानकारी प्रदान की. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक आनंद प्रकाश ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें