मुखिया और पंचायत समिति सदस्य मिलकर करें पंचायतों का सर्वांगीण विकास- विधायक बिरंची नारायण
बोकारो के चास प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में पंचायत समिति सदस्य की मासिक बैठक में विकास योजना का मुद्दा छाया रहा. इस संबंध में बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि सभी पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया मिलकर पंचायतों का सर्वांगीण विकास कार्य करेंगे.
Jharkhand News: बोकारो जिला अंतर्गत चास प्रखंड कार्यालय के सभागार में पंचायत समिति सदस्य की मासिक बैठक हुई, जिसमें विकास योजना का मुद्दा छाया रहा. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि सभी पंचायत समिति सदस्य एवं मुखिया आपस में मिलकर पंचायतों के विकास के लिए कार्यों को गति देने की काम करें. पंसस की मांग पर विधायक ने पदाधिकारियों को ‘हर घर जल योजना’ की जांच कर घर-घर जल पहुंचाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश दिया. कहा कि पंचायत समिति की बैठक पंचायत के विकास की दिशा तय करती है. इसलिए पदाधिकारी हर प्रस्ताव को जनप्रतिनिधि के सहयोग से धरातल पर उतारने का कार्य करें.
योजना की जांच कर संबंधित पदाधिकारियों पर हो कार्रवाई
प्रखंड प्रमुख बेला देवी ने कहा कि आवास योजना सहित पूर्व की सभी योजनाओं की जांच की जाए. साथ ही गड़बड़ी मिलने पर संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई हो. कई गांवों में अभी तक बिजली के जर्जर तार को बदला नहीं गया है. इस कारण लगातार घटनाएं हो रही हैं. हल्की बारिश व हवा से दिन भर बिजली गायब रहती है. ग्रामीण क्षेत्र में बिजली कटौती ने जीना मुहाल कर दिया है. खासकर किसानों की स्थिति दयनीय हो गयी है. इसलिए संबंधित पदाधिकारी इस दिशा में कार्य कर समस्या का समाधान करें.
Also Read: वार्डेन के समर्थन में गढ़वा के धुरकी प्रखंड पहुंची कस्तूरबा विद्यालय की छात्राएं, जानें पूरा मामला
पंचायत समिति के फंड को बढ़ाया जाए
प्रखंड उप प्रमुख मोहन चक्रवर्ती ने कहा कि पंचायत समिति का फंड बहुत कम है. पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए समिति के फंड को बढ़ाया जाये. पिछले कार्यकाल में हर पंचायत में पानी का टैंकर तो खरीदा गया है लेकिन ज्यादातर टैंकर गुणवत्ता के अनुरूप नहीं है इस मामले की जांच हो. कई टैंकर का उपयोग निजी लाभ के लिए किया जा रहा है. साथ ही कांड्रा सहित अन्य पंचायत के समिति सदस्यों ने भी योजनाओं की स्वीकृति के पूर्व पंचायत भवन में आमसभा कराने की मांग की. बैठक में सभी पंसस ने अपनी बातें रखी. मौके पर प्रखंड बीडीओ मिथिलेश चौधरी, सीओ दिलीप कुमार सहित पंसस व विभिन्न विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
Posted By: Samir Ranjan.