विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता : अभिषेक
जीजीपीएस चास का मना 21वां स्थापना दिवस
बोकारो. जीजीपीएस, चास का 21वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया. प्राचार्य अभिषेक कुमार ने कहा कि इस विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य सुचारु रूप से चल रहा है. बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनका सर्वांगीण विकास किया जा रहा है. कहा कि विद्यालय सभी क्षेत्र में अपनी पहचान बना चुका है, इसका सारा श्रेय विद्यालय के प्रत्येक सदस्य को जाता है. जीजीइएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह जी ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य होते है उन्हें बेहतर शिक्षा देनी चाहिए. ऐसे में जीजीपीएस समाज के हर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का हर संभव प्रयास करेगा. सचिव सुरेंद्र पाल सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय हम सभी के परिश्रम व निरंतर प्रयास से तरक्की कर रहा है. अवसर पर स्कूली बच्चों ने प्रार्थना व स्थापना दिवस गीत प्रस्तुत किया. शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी अपने गीत के माध्यम से समां बांधा. इसके बाद केक काटा गया. बच्चों में टॉफी व प्रसाद वितरण किया गया. विद्यालय के शैक्षणिक समन्वयक नरेंद्र शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर जीजीपीएस बोकारो के प्राचार्य सौमेन चक्रवर्ती, जीजीइएसटीएस के प्रियदर्शी जारुहार, शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षकेतर कर्मी सहित अन्य उपस्थित थे.