सरकारी स्कूलों के बच्चे वाट्सएप के माध्यम से घर पर ही करेंगे पढ़ाई
बोकारो : कोरोना की वजह से सभी स्कूल बंद हैं. इस वजह से सरकारी स्कूलों के बच्चे वाट्सएप से माध्यम से अपने घर पर ही पढ़ाई करेंगे. उक्त जानकारी डीइओ नीलम आइलीन टोप्पो ने दी. उन्होंने बताया : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इसे लेकर मंगलवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. इसके तहत […]
बोकारो : कोरोना की वजह से सभी स्कूल बंद हैं. इस वजह से सरकारी स्कूलों के बच्चे वाट्सएप से माध्यम से अपने घर पर ही पढ़ाई करेंगे. उक्त जानकारी डीइओ नीलम आइलीन टोप्पो ने दी. उन्होंने बताया : झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद ने इसे लेकर मंगलवार को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. इसके तहत परिषद ने राज्य स्तर पर टीम गठित करते हुए वाट्सएप ग्रुप बनाया है. इसमें प्रत्येक दिन डिजिटल कंटेंट की समीक्षा होगी.इसके बाद उसे बीआरपी, सीआरपी को भेजा जायेगा. डीइओ ने बताया : बीआरपी, सीआरपी के भी वाट्सऐप ग्रुप बनाये गये हैं. ये राज्य स्तरीय ग्रुप से प्राप्त डिजिटल कंटेंट को अपने क्षेत्र के स्कूलों के शिक्षकों को भेजेंगे. शिक्षक संबंधित अभिभावकों को उक्त डिजिटल सामग्री वाट्सएप पर ही प्रेषित करेंगे. जिला स्तर पर इसकी मॉनीटरिंग के लिए अलग वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. डीइओ ने बताया कि जिला में इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. दो भाग में है डिजिटल कंटेंट : डिजिटल कंटेंट दो भाग में हैं. पहला भाग शिक्षकों के लिए है, जबकि दूसरा भाग विद्यार्थियों के लिए. विद्यार्थियों के लिए बनाए गये कंटेंट भी चार भाग में होंगे. पहला भाग कक्षा एक से दो, दूसरा भाग कक्षा तीन से पांच, तीसरा भाग कक्षा छह से आठ तथा चौथा भाग कक्षा नौ से 12 के लिए है. राज्य स्तरीय ग्रुप ने मंगलवार से ही डिजिटल कंटेंट भेजना शुरू कर दिया है. अब जल्द ही बच्चों को मिलना शुरू हो जायेगा.