10वीं और 12वीं में डीएवी ललपनिया के सभी विद्यार्थी सफल

10वीं और 12वीं में डीएवी ललपनिया के सभी विद्यार्थी सफल

By Prabhat Khabar News Desk | May 14, 2024 11:21 PM

ललपनिया. सीबीएसइ 10वीं और 12वीं की परीक्षा में डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया के सभी छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल की है. प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने इन्हें बधाई देते हुए इसे विद्यालय के लिए ऐतिहासिक पल बताया. शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों को धन्यवाद दिया. 12वीं साइंस में स्नेहा कुमारी 95 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रही. देवांशी तिवारी ने 86 तथा सौरभ कुमार गुप्ता ने 84 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. कॉमर्स में प्रीति कुमारी ने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया. प्रियांशु कुमार दूसरे और सादिया मुसर्रत तीसरे स्थान पर रहे. अन्य सफल छात्र-छात्राओं में शांभवी स्वरुपा, शहजाद अंसारी, दीपाली कुमारी, अजय कुमार मुर्मू, अनन्या, अवन्तिका, रशादुर रब किरमानी, कृष्णा शीष , संजय हांसदा, जय कुमार डे, ओम कुमार डे, अंजलि कुमारी आदि शामिल हैं. 10वीं में मान्या सिंह 94 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल टॉपर रही. दिव्यांश सिन्हा ने 92,8 और कुमारी परिशिखा ने 91.8 प्रतिशत अंक पाया. अन्य सफल छात्र-छात्राओं में लीना प्रिया, अंशिका सिंह, मनीषा कुमारी, शिव कुमार बर्णवाल, डाली कुमारी, अनुष्का, निशा कुमारी, मेहताब आलम, रौनक राज, सिमरन कुमारी, कुमकुम कुमारी, नेहा कुमारी, प्रिंसी कुमारी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version