फुसरो नगर क्षेत्र के सभी बोर्डर आज से होंगे सील

फुसरो : चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद मंगलवार को फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने नप कार्यालय में बेरमो बीडीओ प्रवीण चौधरी, सीओ मनोज कुमार व थाना प्रभारी सुधीर सुरीन के साथ की. बैठक में चंद्रपुरा व नावाडीह प्रखंड क्षेत्र से आने व […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 8, 2020 3:51 AM

फुसरो : चंद्रपुरा प्रखंड के तेलो गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद मंगलवार को फुसरो नप अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया ने नप कार्यालय में बेरमो बीडीओ प्रवीण चौधरी, सीओ मनोज कुमार व थाना प्रभारी सुधीर सुरीन के साथ की. बैठक में चंद्रपुरा व नावाडीह प्रखंड क्षेत्र से आने व जाने वाले लोगों पर नजर रखने के लिए फुसरो नगर क्षेत्र का बोर्डर बुधवार से सील करने का निर्णय लिया गया.

इसके तहत जैनामोर्ड मार्ग पर फुसरो हिंदुस्तान पुल, चंद्रपुरा मार्ग पर ढोरी खास व नावाडीह मार्ग पर मकोली मोड़ को सील किया जायेगा. बैरिकेडिंग कर दो-दो पुलिस बल की ड्यूटी लगायी जायेगी. आवाजाही करने वालों का रजिस्टर मेंटेन किया जायेगा. बेवजह आने वालों पर कार्रवाई की जायेगी.

पुराना बीडीओ ऑफिस और फुसरो बैंक मोड़ में भी दो-दो जवानों को तैनात किया जायेगा. पीसीआर वैन गश्त लगायेगी. बुधवार को करगली बाजार सब्जी मंडी को रामनवमी अखाड़ा में शिफ्ट किया जायेगा. मौके पर सिटी मैनेजर अजमल हुसैन, सिटी मिशन मैनेजर अनिकेत रंजन व कर्मी राजीव रंजन, शंकर कुमार, देवोजीत कुमार आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version